जयपुर। । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक पब्लिक अपील जारी कर स्टूडेंट्स से मौजूदा शैक्षणिक सत्र में राजस्थान के जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में प्रवेश नहीं लेने को लेकर सावचेत किया है।
पब्लिक अपील जारी कर यूजीसी ने खुले तौर पर स्टूडेंट्स से कहा है कि वे राजस्थान की जेएनयू में चालू शैक्षणिक सत्र 2015-16 में एडमिशन नहीं लें।
अपने पब्लिक नोटिस में साफ़ लिखा है कि जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से सम्बंधित किसी भी कोर्स, कॉलेज या सेंटर पर प्रवेश नहीं ली जाए।
ये दी है दलील
यूजीसी ने अपनी दलील में कहा है कि यूनिवर्सिटी द्वारा फर्जी डिग्रियां जारी करने के सामने आए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद राजस्थान सरकार की एक्सपर्ट कमेटी इसकी जांच कर रही है। साथ ही यह मामला एसओजी में भी दर्ज़ हो चुका है।
इसलिए निकालना पड़ा पब्लिक नोटिस
दरअसल, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच में यूनिवर्सिटी द्वारा करीब 25 हजार फर्जी डिग्रियां जारी करने का मामला सामने आया था।
दरअसल, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच में यूनिवर्सिटी द्वारा करीब 25 हजार फर्जी डिग्रियां जारी करने का मामला सामने आया था।
इसके बाद राज्य सरकार ने चालू सत्र के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिए थे। यह रिपोर्ट यूजीसी को भी भेजी गई थी।
जिसके बाद यूजीसी ने छात्रों से यूनिवर्सिटी के फर्जीवाडे के चलते एडमिशन नहीं लेने के लिए सावचेत किया है।
No comments:
Post a Comment