उदयपुर 8 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला उदयपुर शिक्षा
उपनिदेशक द्वारा स्टाफिंग पेटर्न के नाम पर किये गये अनियमित स्थानान्तरणों
के विरोध में 10 जुलाई को दोपहर 2 से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना
देगा व प्रदर्शन करेगा।
Important Posts
Advertisement
शिक्षक संघ ने दिया बीईईओ ज्ञापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
शिक्षक संघ ने दिया बीईईओ ज्ञापन
भास्कर न्यूज | रायसिंहनगर राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के तहसील अध्यक्ष दर्शनसिंह सहोता के नेतृत्व में मंत्री तुलसाराम, चरणदास डागला, नरपतसिंह, रामावतार, भरतलाल, जसवीर, लोकेश हरीओम ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कायथ को शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया।
भास्कर न्यूज | रायसिंहनगर राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के तहसील अध्यक्ष दर्शनसिंह सहोता के नेतृत्व में मंत्री तुलसाराम, चरणदास डागला, नरपतसिंह, रामावतार, भरतलाल, जसवीर, लोकेश हरीओम ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कायथ को शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया।
शिक्षक संघ का आंदोलन आज से : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
सिरोही | राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर बुधवार से आंदोलन शुरु करेगा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उदयसिंह डिंगार के अनुसार वरिष्ठ परिवेदना निस्तारण में हुई धांधली एवं मनमानी के खिलाफ परिवेदना निस्तारण के लिए संघ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के समक्ष
अपनी मांगो को लेकर शिक्षक हुए लामबंद, शिक्षा संकुल पर किया जाेरदार प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जयपुर प्रदेश के स्कूलो का समय बढाये जाने आैर तबादलो में पारदर्शिता सहित विभिन्न मांगो को लेकर 11 शिक्षक संगठनो ने संयुक्त मोरचे के बैनर तले आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार को शिक्षा संकुल पर राजस्थान शिक्षा बचाआे आंदोलन समिति के आहवान पर जुटे शिक्षको ने संकुल के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की शवयात्रा निकाली आैर शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार पर पुतला फूंका।
चार घंटे डटे रहे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
बीकानेर स्टाफिंग पैटर्न और शाला समय बढ़ोतरी के विरोध सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को यहां कलक्ट्रेट पर शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के बैनर तले तेरह शिक्षक संगठनों के तत्वावधान में शिक्षक-शिक्षिकाएं सुबह ग्यारह बजे से ही कर्मचारी मैदान में पहुंचे लगे थे, जिनकी दोपहर तीन बजे तक हजारों की संख्या हो गई। प्रदर्शन के दौरान आन्दोलन समिति की ओर से आमसभा भी रखी गई।
शिक्षकों को रास आई बाबूगिरी, नकेल कसने में विभाग नाकाम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से सरकारी दफ्तरों में सेवा दे रहे हैं मास्टर
नागौर, 8 जुलाई। प्रदेश में सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर नित नए फरमान जारी कर रही है। जिलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिक्षक सरकारी दफ्तरों में बाबूगिरी कर रहे है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते जिलेभर में तालाबंदी की जा रही है मगर विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर नकेल कसने में नाकाम है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से निदेशालय स्तर का मामला बता कर टालमटोल किया जा रहा है। सालों से सरकारी दफ्तरों में जमे शिक्षकों को मलाई दार पद के चलते बाबूगिरी रास आ रही है।
नागौर, 8 जुलाई। प्रदेश में सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर नित नए फरमान जारी कर रही है। जिलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिक्षक सरकारी दफ्तरों में बाबूगिरी कर रहे है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते जिलेभर में तालाबंदी की जा रही है मगर विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर नकेल कसने में नाकाम है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से निदेशालय स्तर का मामला बता कर टालमटोल किया जा रहा है। सालों से सरकारी दफ्तरों में जमे शिक्षकों को मलाई दार पद के चलते बाबूगिरी रास आ रही है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, स्थानांतरण धांधली पर धरना-प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
सिरोही। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ विद्यालयों का समय बढ़ाने एवं वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानान्तरण के धांधली के मामले में बुधवार को दिन भर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर-तले शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय के समक्ष अन्न त्याग आन्दोलन कर धरना दिया एवं नारेबाजी की। शिक्षकों से वार्ता कर जिला शिक्षा अधिकारी ने उपनिदेशक पाली से दूरभाष पर वार्ता कर धरना-प्रदर्शन से अवगत कराया एवं शिक्षक संघ की परिवेदना अनुसार मांगो के परिप्रेक्ष्य में निस्तारण का भरोसा दिलाया पर शिक्षक का रोष शांत नही हुआ।
चयनित वेतनमान के लिए शिक्षकों ने दिया ज्ञापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
टोडाभीम। नो वर्षीय चयनित वेतनमान का लाभ दिलवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईईओ बृजलाल मीणा को ज्ञापन देकर कार्यालय के सामने आमरण अनशन किए जाने की चेतावनी दी है।
शिक्षक संघ पदाधिकारी मोहित मीणा ने बताया कि 2005 में आरपीएससी चयनित शिक्षकों की 9 वर्ष की सेवा पूर्ण हुए एक वर्ष से अधिक हो गया है लेकिन ब्लाक के शिक्षकों को नो वर्षीय चयनित वेतनमान का लाभ नही मिला है।
शिक्षक संघ कल करेगा विरोध-प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
सरूपगंज | राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से स्कूलों के समय में वृद्धि समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार शाम 3 बजे कलेक्टर कार्यालय सिरोही पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष उदयसिंह डिंगार ने बताया कि प्रदेश में विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों, संसाधनों के अभाव, शिक्षकों की सुविधा एवं संख्या की कमी तथा बाल मनोविज्ञान के आधार पर साढ़े सात घंटे स्कूल समय अनुचित है।
स्टाफिंग में विसंगति के विरोध, शिक्षकों ने उप निदेशक को घेर किया प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जोधपुर। शिक्षा विभाग में हाल ही किए गए तबादलों व स्टाफिंग में रही विसंगतियों को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ;राष्ट्रीयद्ध के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को उपनिदेशक;माध्यमिक शिक्षाद्ध का घेराव कर इन विसंगतियों को दूर करने की मांग की। साथ ही कहा कि स्टाफिंग के तहत शिक्षकों के किए गए तबादलों की सूची नए सिरे से बनाई जाए।
शिक्षकों ने किया उप निदेशक माध्यमिक का घेराव : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जोधपुर शिक्षा विभाग में हाल ही में हुए स्टाफिंग पैटर्न व स्थानांतरण की अनियमिताओं को लेकर शिक्षकों में भारी रोष दिख रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मंगलवार को उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा का घेराव किया। प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल काला ने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न व स्थानांतरण में राज्य सरकार की भावनाओं की अनदेखी हुई है।
तबादलों व स्टाफिंग में विसंगतियों के विरोध में शिक्षकों ने उप निदेशक को घेर किया प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जोधपुर। शिक्षा विभाग में हाल ही किए गए तबादलों व स्टाफिंग में रही विसंगतियों को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को उपनिदेशक(माध्यमिक शिक्षा) का घेराव कर इन विसंगतियों को दूर करने की मांग की। साथ ही कहा कि स्टाफिंग के तहत शिक्षकों के किए गए तबादलों की सूची नए सिरे से बनाई जाए।
प्राध्यापक पद पर पदौन्नति हेतु जारी पात्रता सूची : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
प्राध्यापक पद पर पदौन्नति हेतु जारी पात्रता सूची में विषयवार उपलब्ध आशार्थियों की संख्या निम्नानुसार है ।महिला सूची 2009-2010 तक
इतिहास 271
हिन्दी 640
इतिहास 271
हिन्दी 640
नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर भुगतान की मांग जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
बाडमेर। जिले में शिक्षक भर्ती 2012 चयनित
शिक्षकों के वेतन वृद्धि ऐरियर राशि के भुगतान की मांग को लेकर राजस्थान
प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला मंत्री दीपक ठक्कर ने नेतृत्व में
जिलाशिक्षा अधीकारी प्रारम्भिक कैलाश चंद तिवाडी को ज्ञापन सौपा और शिघ्र
भुगतान की मांग की ।
विद्यालय सहायक भर्ती में विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन सरकार का सहयोग करेगा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
बांसवाड़ा।
विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन की बैठक रविवार को उपाध्याय पार्क में
आयोजित की गई। बैठक में विशेषकर विद्यालय सहायक भर्ती की घोषणा का स्वागत
किया गया। कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष विक्रमसिंह सांयावत ने
संबोधित करते हुए कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में संगठन सरकार का सहयोग
करेगा।
रीट का आयोजन जल्दी करने की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जयपुर। रीटशिक्षक संघर्ष समिति ने रीट का आयोजन जल्दी करने की मांग की है।
समिति अध्यक्ष सुनील दौराया का कहना है कि सरकार ने पहले अप्रैल में और फिर
मई में प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। अब जुलाई गया और सरकार ने अभी
तक प्रक्रिया शुरू नहीं की।
सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले निरस्त : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
सिफारिशों पर हुए थे 363 तबादले
विभागमें 363 शिक्षकों के तबादले गर्वमेंट ऑर्डर यानी विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सिफारिशों पर हुए थे। झालावाड़ जिले में ही यह तबादले निरस्त किए गए हैं। कारण भी नहीं बताया गया है। शिक्षकों ने तबादले करवाने में जनप्रतनिधियों के चक्कर लगाए थे। सिफारिशों पर हुए इन तबादलों से शिक्षकों को अपनी मनपसंद जगह मिली थी। अब फिर से इनको पुराने स्थानों पर ही रहना होगा।
विभागमें 363 शिक्षकों के तबादले गर्वमेंट ऑर्डर यानी विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सिफारिशों पर हुए थे। झालावाड़ जिले में ही यह तबादले निरस्त किए गए हैं। कारण भी नहीं बताया गया है। शिक्षकों ने तबादले करवाने में जनप्रतनिधियों के चक्कर लगाए थे। सिफारिशों पर हुए इन तबादलों से शिक्षकों को अपनी मनपसंद जगह मिली थी। अब फिर से इनको पुराने स्थानों पर ही रहना होगा।
शिक्षक संभालें विद्यालय उन्नति की जिम्मेदारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जयपुर 05 जुलाई(वार्ता) राजस्थान के शिक्षा
राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों
में योग्य शिक्षकों के होने के बावजूद नामांकन के प्रति अभिभावकों की अरूचि
चिन्ताजनक है।
तबादलो पर बवाल,महिला शिक्षकों का भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जयपुर
प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आर्इ द्वितीय श्रेणी महिला शिक्षकों ने
रविवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नाराजगी जतार्इ। अपने गृह जिले
में पदस्थापन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही महिला शिक्षकाें ने
पिछले दिनो दी परिवेदना का भी जल्द निस्तारण करने की मांग को लेकर जमकर
नारेबाजी की।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला महासमिति अधिवेशन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
टोंक|
राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) जिला महासमिति अधिवेशन रविवार सुबह 11 बजे
राउप्रावि सिटी नंबर 2 में आयोजित होगा। जिला मंत्री लादू लाल चौधरी ने
बताया कि सम्मेलन में पर्यवेक्षक महावीर स्याग चुनाव अधिकारी केएल यादव की
देखरेख में संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न होंगे।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा