जोधपुर। शिक्षा विभाग में हाल ही किए गए तबादलों व स्टाफिंग में रही विसंगतियों को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ;राष्ट्रीयद्ध के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को उपनिदेशक;माध्यमिक शिक्षाद्ध का घेराव कर इन विसंगतियों को दूर करने की मांग की। साथ ही कहा कि स्टाफिंग के तहत शिक्षकों के किए गए तबादलों की सूची नए सिरे से बनाई जाए।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर काला के नेतृत्व में शिक्षकों ने मंगलवार को उप निदेशक कार्यालय में धरना दिया। बाद में उप निदेशक नूतन बाला कपिला के वहां पहुंचने पर उनका घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। काला ने बताया कि विभाग की ओर से इस बार किए गए तबादलों व स्टाफिंग में भारी विसंगतियों के कारण शिक्षकों को परेशान होना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि विधवाए विकलांग व परित्यक्ता महिलाओं का भी दूरदराज के क्षेत्रों में तबादला कर दिया गया है। वहीं स्टाफिंग में राज्य सरकार की भावना को दरकिनार कर अपने चहेते शिक्षकों को लाभ पहुंचाया गया। विद्यालय में विषय अध्यापक का पद होते हुए भी वहां से शिक्षकों को हटा दिया गया। साथ ही उन्हें ऐसे स्थान पर भेज दिया गया जहां पहले से उस विषय के अध्यापक लगे हुए है।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर काला के नेतृत्व में शिक्षकों ने मंगलवार को उप निदेशक कार्यालय में धरना दिया। बाद में उप निदेशक नूतन बाला कपिला के वहां पहुंचने पर उनका घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। काला ने बताया कि विभाग की ओर से इस बार किए गए तबादलों व स्टाफिंग में भारी विसंगतियों के कारण शिक्षकों को परेशान होना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि विधवाए विकलांग व परित्यक्ता महिलाओं का भी दूरदराज के क्षेत्रों में तबादला कर दिया गया है। वहीं स्टाफिंग में राज्य सरकार की भावना को दरकिनार कर अपने चहेते शिक्षकों को लाभ पहुंचाया गया। विद्यालय में विषय अध्यापक का पद होते हुए भी वहां से शिक्षकों को हटा दिया गया। साथ ही उन्हें ऐसे स्थान पर भेज दिया गया जहां पहले से उस विषय के अध्यापक लगे हुए है।
No comments:
Post a Comment