टोंक|
राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) जिला महासमिति अधिवेशन रविवार सुबह 11 बजे
राउप्रावि सिटी नंबर 2 में आयोजित होगा। जिला मंत्री लादू लाल चौधरी ने
बताया कि सम्मेलन में पर्यवेक्षक महावीर स्याग चुनाव अधिकारी केएल यादव की
देखरेख में संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न होंगे।
चुनाव के बाद सम्मेलन में समानीकरण, पदों में कटौती, विद्यालयों में पीपीपी मॉडल के आधार पर निजीकरण करने पर विचार विमर्श कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
चुनाव के बाद सम्मेलन में समानीकरण, पदों में कटौती, विद्यालयों में पीपीपी मॉडल के आधार पर निजीकरण करने पर विचार विमर्श कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।