Advertisement

गढ़टकनेत में शिक्षक के तबादले को निरस्त कराने को लेकर धरना जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

ग्रामगढ़टकनेत स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश कुमार रूंडला का तबादला निरस्त कराने की मांग को लेकर विद्यालय के सामने ग्रामीणों का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वहीं ग्रामीणों का शिष्टमंडल ने क्षेत्रीय विधायक झाबरसिंह खर्रा से मिलकर तबादला निरस्त कराने की मांग की।
विद्यार्थियों ने गांव में रैली निकाल कर नारे लगाए कि तबादला निरस्त नहीं हुआ तो नहीं जाएंगे स्कूल। शनिवार को कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक कल्पना मीणा ने ग्रामीणों के दबाव में शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर अपना तबादला गृह जिला अलवर या रामावि मानगढ़ में कराने की मांग की। विधायकसे मिला शिष्टमंडल : शनिवारको रतनलाल जांगिड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चौथमल रूंडला समेत ग्रामीणों का शिष्टमंडल विधायक झाबरसिंह खर्रा के आवास पर उनसे मिला तथा शिक्षक रमेश कुमार का तबादला रोकने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

चौमूंपुरोहितान में शारीिरक शिक्षक लगाने का विरोध

रींगस| चौमूंपुरोहितान ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नए शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति पर ग्रामवासियों ने विशेष बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर विद्यालय के शिक्षकों वाहनों को बाहर निकालकर ताला जड़ दिया। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि नए शारीरिक शिक्षक का स्थानांतरण नहीं होने तक विद्यालय पर ताला लगा रहेगा। जल्द स्थानांतरण नहीं हुआ तो खाटूश्यामजी मार्ग को रोका जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामगोपाल सामोता के ज्वाइन करने के बाद 50 से 245 छात्र संख्या हो गई। अभी प्रवेश कार्रवाई चल रही है और करीब 300 से अधिक विद्यार्थियों की संख्या हो सकती है। साथ ही सामोता ने विद्यालय में 12 से 15 घंटे कड़ी मेहनत कर दो अंतरराष्ट्रीय, 40 राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबाल खिलाड़ियों को तैयार किया। भामाशाहों को प्रेरित कर करीब 35 लाख रुपए खर्च करवाकर बिजली, वाटर कूलर, वॉलीबॉल खेल मैदान निर्माण आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने मिलीभगत कर विद्यालय में नए शारीरिक शिक्षक भागीरथमल बाजिया को यहां लगाया है। विद्यालय में एक ही शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत है। भागीरथ की नियुक्ति कर सामोता को हटाने की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। इसके बाद नए शारीरिक शिक्षक भागीरथमल बाजिया, विद्यालय स्टाफ इनके वाहनों को विद्यालय से बाहर निकालकर ताला लगा दिया। विद्यार्थियों ग्रामवासियों ने विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर टेंट लगाकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश धायल, पूर्व सरपंच अर्जुनलाल नेहरा, भाजपा नेता चौथमल कुमावत, गिरधारी लाल मौजूद थे।

फतेहपुरामें जारी रहा धरना

शाहपुरा| विज्ञानसंकाय की जगह कला वर्ग करने के विरोध में शनिवार को दूसरे दिन भी फतेहपुरा में रामावि का ताला नहीं खुला। ग्रामीणों ने पूर्व में घोषित विज्ञान संकाय ही खोलने की मांग पर शुक्रवार को स्कूल पर तालाबंदी कर धरना शुरू किया जो शनिवार को भी जारी रहा। स्कूल को ताला लगा होने के कारण अध्यापक बाहर ही बैठे रहे। धरने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया, पंस प्रधान ओमप्रकाश झीगर, गणेश काबरा मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी पीड़ा बताई।

रैवासा|जीणवासके ग्रामीण अपनी मांगें मनवाने के लिए स्कूल शनिवार को आठवें दिन भी स्कूल के सामने धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों ने तय किया कि आगे की रणनीति सोमवार को बनाई जाएगी। लोगों का कहना है की हर स्तर तक जाकर सरकार के सामने अपने बच्चों के भविष्य का पक्ष रखेंगे। सरकार ने बेटियों का हक छीना है। समय आने पर इसका जवाब देंगे।

पलसाना| ग्रामपंचायत मुख्यालय अभयपुरा स्थित रामावि में शिक्षकों की कमी के विरोध में ग्रामीण सोमवार से धरना शुरू करेंगे।।

नेछवा| राउमाविमीरण, नेछवा में शिक्षकों का तबादला करने पर शनिवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध जताते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल अभी क्रमोन्नत किया गया था। इसके बाद भी शिक्षकों का तबादला किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक स्कूल में शिक्षक नहीं लगाए जाते हैं, जब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात से है कि पहले से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल में विभाग ने शुक्रवार को दो शिक्षकों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए। जैसे ही ग्रामीणों को ट्रांसफर का पता चला तो शनिवार को शिक्षकों के आने से पहले ही ग्रामीणों ने दोनों स्कूलों के भवनों पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। सरपंच रामस्वरूप ने बताया कि अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान तक नहीं दिया। इस दौरान सरपंच रामस्वरूप, सुखदेवाराम सारण, पूर्व सरपंच पवन शर्मा, दिनेश पारीक, नेफुल सिंह, गोविंद पारीक, हनुमान सिंह आदि मौजूद थे।

अजीतगढ़. शिक्षक का तबादला करने के विरोध में रैली निकालते विद्यार्थी।

शाहपुरा.ग्रामीणों से मामले को लेकर चर्चा करते परसराम मोरदिया।

नेछवा. मीरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर धरना देते ग्रामीण बच्चे।
गढ़टकनेत में शिक्षक के तबादले को निरस्त कराने को लेकर धरना जारी

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts