उदयपुर. रीट एग्जाम में राजस्थान कला संस्कृति से जुड़े सवालों को शामिल
करने की मांग उठी है। उदयपुर के छात्रों ने आज इस संबंध मे कलक्टर को
ज्ञापन सौंपा जिसमें यही मांग की गई है। राजस्थान का गौरव इतिहास कला
संस्कृति पर खूब बातें की जाती हैं लेकिन रीट जैसे एग्जाम मे जीके के
सवालों में कुछ समय से यह सवाल कम होकर 10 प्रतिशत रह गए हैं।
इन छात्रों ने कहा है कि रीट के होने वाले एग्जाम मे राजस्थान के इतिहास कला संस्कृति के करीब 50 प्रतिशत सवाल जीके में पूछे जाने चाहिए। सरकार इस परीक्षा में राजस्थान का सीलेबस शामिल करें तो प्रदेश से जुड़ी जानकारियां बढ़ेगी।
इन छात्रों ने कहा है कि रीट के होने वाले एग्जाम मे राजस्थान के इतिहास कला संस्कृति के करीब 50 प्रतिशत सवाल जीके में पूछे जाने चाहिए। सरकार इस परीक्षा में राजस्थान का सीलेबस शामिल करें तो प्रदेश से जुड़ी जानकारियां बढ़ेगी।