चित्तौडग़ढ़
एक साथ तीन शिक्षकों के स्थानान्तरण से गुस्साए विद्यार्थियों ने शनिवार
को रामदेवजी का चंदेरिया स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय के ताला जड़ दिया।
इस सम्बंध में विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर शिक्षकों का स्थानान्तरण
निरस्त करने की मांग की। विद्यार्थियों के समर्थन में ग्रामीण भी उतर आए।
स्था नान्तरण निरस्त होने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत
कराया है।
जानकारी के अनुसार रामदेवजी का चंदेरिया स्थित प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में गत दिनों शिक्षा विभाग की ओर से तीन स्टाफकर्मियों का स्थानान्तरण कर दिया। तीनों ही विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्त थे। सत्र शुरू होने के साथ ही छह में से तीन शिक्षकों का स्थानान्तण हो गया, जिससे शिक्षकों का टोटा हो गया। इस सम्बंध में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया था। सुनवाई नहीं होने पर आक्रोशित विद्यार्थियों ने शनिवार सुबह विद्यालय में हड़ताल कर दी। घंटी बजा कर विद्यार्थी स्कूल से बाहर आ गए तथा मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। सभी छात्र-छात्राएं मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार रामदेवजी का चंदेरिया स्थित प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में गत दिनों शिक्षा विभाग की ओर से तीन स्टाफकर्मियों का स्थानान्तरण कर दिया। तीनों ही विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्त थे। सत्र शुरू होने के साथ ही छह में से तीन शिक्षकों का स्थानान्तण हो गया, जिससे शिक्षकों का टोटा हो गया। इस सम्बंध में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया था। सुनवाई नहीं होने पर आक्रोशित विद्यार्थियों ने शनिवार सुबह विद्यालय में हड़ताल कर दी। घंटी बजा कर विद्यार्थी स्कूल से बाहर आ गए तथा मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। सभी छात्र-छात्राएं मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए।