Advertisement

शिक्षा विभाग में तबादलों से गड़बड़ाया स्कूलों का गणित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अलवर । शिक्षा विभाग में तबादलों में अनियमितताओं से शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची हुई है। कई विद्यालयों में तो शिक्षकों का अभाव हो गया है तो कहीं शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं कर रहे हैं। इस अफरा तफरी से शिक्षा विभाग के कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी परेशान हैं।
एेसे हुई परेशानी
राजकीय नवीन सीनियर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी के पद पर पहले से ही शिक्षिका कार्यरत्त है एेसे में यहां एक और निशक्तजन शिक्षिका का तबादला कर दिया। जब शिक्षिका अपना तबादला आदेश लेकर नवीन स्कूल पहुंची तो उसे ज्वाइन करने नहीं दिया गया। एेसे में शिक्षिका जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची।राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांधी नेशनल में भी यही हुआ।
अंग्रेजी विषय की वरिष्ठ अध्यापिका ज्वाइन करने पहुंची। वहां एक ही पोस्ट है जिस पर पहले से ही कार्यरत्त शिक्षिका है। एेसे में प्रधानाध्यापक ने उन्हें ज्वाइन नहीं करवाया। एेसे बहुत से शिक्षक और शिक्षिकाएं शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा उप निदेशक ने वार्ता की। सभी सम्बन्धित शिक्षकों को उप निदेशक कार्यालय जाकर संशोधन करने की सलाह दी गई।
तबादलों में गफलत
जिले में वरिष्ठ अध्यापकों के हुए तबादलों में कहीं तो जूनियर और उसी स्कूल से सीनियर का तबादला कर दिया गया। पदों की कटौती के नाम पर एक स्कूल से वरिष्ठ अध्यापक को हटाया तो वहीं दूसरे विषय का वरिष्ठ अध्यापक लगा दिया। राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय बहादरपुर व पलखड़ी में एेसा ही किया गया। बासकृपाल नगर सीनियर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल व्याख्याता हटा दिए, जिससे पढ़ाई चौपट हो गई है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts