Advertisement

एक स्कूल के शिक्षकों में आपसी विवाद तो दूसरे में ग्रामीणों ने ठोका ताला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

भरतपुर. । जिले के नदबई के गांव नगला धरसोनी में शिक्षकों के आपसी विवाद में चलते स्कूल पर ताला जड़ दिया। वहीं बयाना तहसील के गांव हरनगर में विज्ञान संकाय निरस्त होने के चलते ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला ठोक दिया।नदबई तहसील के गांव नगला धरसोनी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षकों में विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह जब स्कूल खुला तो दोनों शिक्षकों में विवाद हो गया।

आरोप है कि एक शिक्षक ने ग्रामीणों के जरिए विद्यालय गेट पर ताला लगवा दिया। सूचना पर बीईओ सहाब सिंह देशवाल मौके पर पहुंचे और समझाइश की। समाचार लिखे जाने तक ताला नहीं खुल पाया था।
उधर, बयाना के गांव हरनगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान व कला संकाय खोली गई थी। लेकिन विज्ञान संकाय गत दिनों निरस्त कर दी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह विद्यालय पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार गिर्राजप्रसाद बंसल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर ताला खुलवाया।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts