About Us

Sponsor

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, स्थानांतरण धांधली पर धरना-प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सिरोही। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ विद्यालयों का समय बढ़ाने एवं वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानान्तरण के धांधली के मामले में बुधवार को दिन भर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर-तले शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय के समक्ष अन्न त्याग आन्दोलन कर धरना दिया एवं नारेबाजी की। शिक्षकों से वार्ता कर जिला शिक्षा अधिकारी ने उपनिदेशक पाली से दूरभाष पर वार्ता कर धरना-प्रदर्शन से अवगत कराया एवं शिक्षक संघ की परिवेदना अनुसार मांगो के परिप्रेक्ष्य में निस्तारण का भरोसा दिलाया पर शिक्षक का रोष शांत नही हुआ। 


विद्यालय के समय वृद्धि के विरोध में शिक्षकों ने जिला कलक्टे्रट के समक्ष जमकर नारे-बाजी की। उन्होनें मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा। जिला कलक्टर से शिक्षकों ने वार्ता कर सिरोही जिले के वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानान्तरणों को निस्त करने की वार्ता की। जिला कलक्टर वी.सरवनकुमार ने शिक्षकों को समझाईश कर शीघ्रातीशीघ्र मामला सुलझाने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार संघ नेताओं ने प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी से वार्ता की इस पर मंत्री ने तत्काल शिक्षामंत्री को शिक्षक संघ की परिवेदना निस्तारण कर स्थानान्तरण निस्त करने को लिखा। 

यह रहे उपस्थित 
अन्न त्याग आन्दोलन में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.उदयसिंह डिंगार, जिलामंत्री प्रकाश पुरोहित, महिला मंत्री रंजना अवस्थ, उपाध्यक्ष किशोा रावल,मदन गवारिया, जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोलंकी, मंत्री प्रहलाद प्रजापत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसिंह, रतिराम गर्ग, रामलाल मीणा, शिक्षक संघ अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, विद्यार्थी-मित्र संघ अध्यक्ष अर्जुन गवारिया, कपूराराम, रमेशकुमार, गोविंदसिंह,महेन्द्रसिंह, कमलेन्द्र आदि समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts