जयपुर प्रदेश के स्कूलो का समय बढाये जाने आैर तबादलो में पारदर्शिता सहित विभिन्न मांगो को लेकर 11 शिक्षक संगठनो ने संयुक्त मोरचे के बैनर तले आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार को शिक्षा संकुल पर राजस्थान शिक्षा बचाआे आंदोलन समिति के आहवान पर जुटे शिक्षको ने संकुल के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की शवयात्रा निकाली आैर शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार पर पुतला फूंका।
प्रदर्शन में महिला शिक्षक भी बडी संख्या में मौजूद थी। सात सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षक नेताआे ने अधिकारियो को ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षक नेताआे ने बताया कि शिक्षा मंत्री आैर अधिकारियों ने राज्य की भौगोलिक स्थिति आैर स्कूलो में वर्तमान में मौजूद सुविधाआें को बगैर ध्यान में रखे बिना ही स्कूलो का समय बढाने का निर्णय बंद कमरे में बैठ कर कर किया गया है। शिक्षको नेताआे ने आराेप लगाया कि राज्य सरकार शिक्षा के निजीकरण को बढावा दे रही है। एेसे में यदि शिक्षको की जायज मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय में राजस्थान शिक्षा बचाआे आंदोलन समिति तीव्र आंदोलन

प्रदर्शन में महिला शिक्षक भी बडी संख्या में मौजूद थी। सात सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षक नेताआे ने अधिकारियो को ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षक नेताआे ने बताया कि शिक्षा मंत्री आैर अधिकारियों ने राज्य की भौगोलिक स्थिति आैर स्कूलो में वर्तमान में मौजूद सुविधाआें को बगैर ध्यान में रखे बिना ही स्कूलो का समय बढाने का निर्णय बंद कमरे में बैठ कर कर किया गया है। शिक्षको नेताआे ने आराेप लगाया कि राज्य सरकार शिक्षा के निजीकरण को बढावा दे रही है। एेसे में यदि शिक्षको की जायज मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय में राजस्थान शिक्षा बचाआे आंदोलन समिति तीव्र आंदोलन
No comments:
Post a Comment