उदयपुर 8 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला उदयपुर शिक्षा
उपनिदेशक द्वारा स्टाफिंग पेटर्न के नाम पर किये गये अनियमित स्थानान्तरणों
के विरोध में 10 जुलाई को दोपहर 2 से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना
देगा व प्रदर्शन करेगा।
यह जानकारी देते हुए
जिला सह संयोजक भेरूलाल तेली ने बताया कि स्थानान्तरणो में भेदभाव व्यवहार
किया गया है। कही पर विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को दूरस्थ स्थानो पर
स्थानान्तरित कर दिया गया है। विषय का ध्यान नहीं रखते हुए अन्य विषय
अध्यापको को लगा दिया गया है।
शिक्षक संघ
कार्यालय में आयेाजित बैठक मे जिला संयोजक बसन्तीलाल श्रीमाली ने कहा कि
विद्यालय का समय पूर्ववत करने, 2012 में लगे शिक्षकों का स्थायीकरण करने,
वाणिज्य, कला, संगीत तथा शारीरिक शिक्षको की डीपीसी शीघ्र कराये जाने की
मांग करने के लिए भी प्रदर्शन किया जायेगा।
इस बैठक में शंकरलाल वया, राजकमल लौहार, चन्द्रशेखर परसाई, पुरूषोतम दवे,
करणसिंह चैहान, शांतिलाल तेली अन्य शिक्षक नेता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment