बीकानेर स्टाफिंग पैटर्न और शाला समय बढ़ोतरी के विरोध सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को यहां कलक्ट्रेट पर शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के बैनर तले तेरह शिक्षक संगठनों के तत्वावधान में शिक्षक-शिक्षिकाएं सुबह ग्यारह बजे से ही कर्मचारी मैदान में पहुंचे लगे थे, जिनकी दोपहर तीन बजे तक हजारों की संख्या हो गई। प्रदर्शन के दौरान आन्दोलन समिति की ओर से आमसभा भी रखी गई।
जिसमें स्टाफिंग पैटर्न और शाला समय बढ़ोतरी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इसके बाद शिक्षक संगठनों के एक प्रतिनिधि ने जिला कलक्टर पूनम को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रवक्ता गुरचरण मान ने बताया कि सरकार स्टाफिंग पैटर्न और शाला समय बढ़ोतरी कर मनमानी रवैया कर रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की स्कूलों में संशाधनों की कमी है, यहां तक की विद्यार्थियों के बैठने के लिए छत तक नहीं है, इसके बावजूद सरकार शाला समय बढ़ा रही है। वहीं सरकार ने शिक्षकों को भरोसे में लिए बिना स्टाफिंग पैटर्न लागू कर दिया। इससे शिक्षा के स्तर में गिरावट होगी।

जिसमें स्टाफिंग पैटर्न और शाला समय बढ़ोतरी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इसके बाद शिक्षक संगठनों के एक प्रतिनिधि ने जिला कलक्टर पूनम को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रवक्ता गुरचरण मान ने बताया कि सरकार स्टाफिंग पैटर्न और शाला समय बढ़ोतरी कर मनमानी रवैया कर रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की स्कूलों में संशाधनों की कमी है, यहां तक की विद्यार्थियों के बैठने के लिए छत तक नहीं है, इसके बावजूद सरकार शाला समय बढ़ा रही है। वहीं सरकार ने शिक्षकों को भरोसे में लिए बिना स्टाफिंग पैटर्न लागू कर दिया। इससे शिक्षा के स्तर में गिरावट होगी।
No comments:
Post a Comment