राजस्थान में 22 हजार विद्यार्थी लेंगे 'गौ को ग्रास' देने की शपथ - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 20 January 2017

राजस्थान में 22 हजार विद्यार्थी लेंगे 'गौ को ग्रास' देने की शपथ

डूंगरपुर। गौ सेवा के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'गौ को मिले ग्रास' से दिन-ब-दिन लोग जुड़कर इस पुण्य कार्य का संकल्प ले रहे हैं। इसके तहत ही गुरुवार को जिला कल्क्टर सुरेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के 68 राजकीय एंव निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की बैठक हुई।
जिसमें 5 फरवरी को लक्ष्मण मैदान में 22 हजार विद्यार्थियों को गौ सेवा का संकल्प दिलाने पर चर्चा हुई।
साथ ही इस मौके पर प्लास्टिक उन्मूलन पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त कलक्टर सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम मेें मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में शहर के कई पार्षद, सभापति केके गुप्ता, आयुक्त दिलीप गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रकाश शर्मा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विक्रमसिंह अहाड़ा आदि लोग मौजूद रहे।
बैठक में संस्थाप्रधानों ने गौ-सेवार्थ एवं शहर विकास को लेकर प्रस्तावित महासंकल्प कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। कलक्टर सोलंकी ने कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने सहित जिला प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को मनोनीत करने की बात कही। संचालन शिक्षाविद् दिनेशचंद्र श्रीमाल ने किया। आभार उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा ने व्यक्त किया।
बच्चे आएंगे, गिफ्ट मिलेंगे
सभापति ने कहा कि महा-संकल्प कार्यक्रम में जिन-जिन विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। उन विद्यालयों के दस-दस बच्चों को उपहार दिए जाएंगे। संकल्प कार्यक्रम में गौ-ग्रास तथा प्लास्टिक उन्मूलन के स्टीकर दिए जाएंगे। इन स्टीकर्स को घर में लगाए जाने पर स्वच्छता अभियान की तरह ही ड्रा निकाल कर बच्चों को आकर्षक गिफ्ट दिए जाएंगे।
यह भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में रोशन दोसी, हेमेंद्र मेहता, संजय मेहता सहित मुकेश द्विवेदी, दीपिका श्रीमाल ने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य दीपिका दीप ने काव्य पाठ किया। इस दौरान अर्चना भट्ट, प्रकाश पंचाल, अशोक जोशी, सुभाष मेहता, मुकेश श्रीमाल, भूपेश शर्मा, जितेंद्रसिंह आदि शामिल हुए।
महिलाएं भी देंगी गौ को ग्रास लिया संकल्प
शहर की सुशील वाटिका में भी गौ सेवा को लेकर संकल्प यज्ञ हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर गायत्री परिवार की ओर से भी संकल्प यज्ञ किया गया। इस दौरान पार्षद नीता चौबीसा के आतिथ्य मेें हुए कार्यक्रम में गो-संवर्धन को लेकर आहुतियां समर्पित की गईं।
महिलाओं ने गौ-ग्रास देने का संकल्प लिया। शांतिकुंज हरिद्वार से आई पूजा शर्मा, प्रीति अरोड़ा ने गो की महत्ता बताई। इस मौके पर सुशील चौबीसा, रमेश जैन, एनआर भट्ट, नटरवरलाल वर्मा, बंशीलाल गर्ग, गिरीश कलाल, मुन्नी देवी, पुष्पा आदि शामिल हुए।
अभियान की गूंज गांवों तक
राजस्थान पत्रिका की अभियान की गूंज महज शहरी क्षेत्र तक नहीं है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग इस अभियान से बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। जिसके तहत ही गुरुवार को कुंआ ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पहली रोटी गाय की देने का संकल्प लिया। इस मौके पर डा. चंद्रशेखर तंवर, महिपाल सिंह, हर्षित जैन, रमेश यादव, कन्हैयालाल दर्जी, भरत कलाल, देवेंद्र सिंह, चेतनलाल, नरपतसिंह पंवार, कोदर यादव, गेहरीलाल जैन, राकेश कलाल आदि ग्रामीणों ने सकल्प लिय।
एमएमबी आज देगा गो-ग्रास
मस्तान बाबा के 23वें उर्स के उपलक्ष में शुक्रवार सुबह दस बजे कलक्टरी परिसर में कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आतिथ्य में गौे-ग्रास दिया जाएगा। सदर नूरमोहम्मद मकरानी ने बताया कि जरूरतमंद 60 परिवारों को राशन मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved