Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपियों को जेल भेजने का आदेश

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व विधायक जुगल काबरा व शिक्षक नेता डूंगरसिंह सहित पांचों आरोपियों ने को गुरुवार को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
साथ ही पुलिस को आदेश दिया कि इन पांचों की जमानत याचिका पर गुरुवार को चल रही सुनवाई पूरी होने तक सभी को कोर्ट में ही रखा जाए।

शिक्षक भर्ती घोटाले में गत शुक्रवार को एसीबी ने पांच जनों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी को बाद में गिरफ्तार किया गया। इसमें से मुख्य आरोपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था। शेष पांचों आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को इन्हें कोर्ट में पेश कर एसीबी ने एक दिन का और रिमांड मांगा। कोर्ट ने एसीबी की अपील को अस्वीकार कर सभी आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि गुरुवार को इनकी जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई पूरी होने तक सभी को कोर्ट परिसर में ही रखा जाए।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts