About Us

Sponsor

Coronavirus: राजस्थान के चार हजार कॉलेज शिक्षक चिकित्सा उपकरणों के लिए देंगे एक दिन का वेतन

 अजमेर, संवाद सूत्र। Coronavirus: कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुशील बिस्सु ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर एक दिन के वेतन देने का प्रस्ताव रखा है। डॉ. बिस्सु ने बताया कि उनके संगठन से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेज के करीब चार हजार शिक्षक जुड़े हुए हैं। इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन करीब डेढ़ करोड़ रुपये का होगा। कटौती सभी शिक्षक स्वेच्छा से कराने को तैयार है। डॉ. बिस्सु ने कहा कि इस राशि से चिकित्सा उपकरण खरीद कर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सकती है। गत वर्ष उनके संगठन ने पीएम, सीएम और सेवा भारती के कोष में 90 लाख रुपये जमा करवा कर सहयोग किया था।

राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कोविड-19 ड्यूटी को लेकर जारी की अहम सूचना

 Rajasthan Education Department News: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सरकार द्वारा लगाई जा रही शिक्षकों की कोविड-19 को लेकर अहम सूचना जारी की है।

School Fees Cut: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 15% फीस माफ करें स्कूल, स्टूडेंट्स की पढ़ाई या रिजल्ट भी नहीं रोक सकते

 School Fees reduction amid Covid19: कोविड महामारी के बीच स्कूल्स बंद हैं, क्लासेज़ ऑनलाइन चल रही हैं। ऐसे में स्कूलों द्वारा पूरी फीस (Private School Fees) वसूले जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। करीब एक साल से पैरेंट्स इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं निजी स्कूल शिक्षकों की सैलरी समेत अन्य खर्चों की दलीलें दे रहे हैं। इस बीच अब एक मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme COurt) ने अपना फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दी राजस्‍थान स्‍कूल्‍स रेगुलेशन ऑफ फी एक्‍ट 2016 को मान्यता, कहा- SLFC से चर्चा के बाद ही तय हो फीस

 सुप्रीम कोर्ट ने राजस्‍थान के निजी स्‍कूलों को आदेश दिया है कि वो छात्र-छात्राओं से सालाना स्‍कूल फीस राजस्‍थान स्‍कूल्‍स (रेगुलेशन ऑफ फी) एक्‍ट 2016 के तहत ही वसूल सकते हैं। कोर्ट ने कहा है निजी स्कूल अपने फी स्ट्रक्चर को तय कर सकते हैं, लेकिन वो इसे लागू तभी करें जब SLFC स्कूल लेवल फी कमेटी से चर्चा हो जाए।

Rajasthan PTET 2021: 16 मई को नहीं होगा प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, कोविड-19 के चलते स्थगित हुई परीक्षा

सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकोनेर ने राजस्थान प्री एजुकेशन टेस्ट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। देशभर में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है। यह परीक्षा 16 मई को आयोजित होने वाली थी। सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकोनेर की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा जो 16 मई को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब स्थगित किया जाता है। 

Rajasthan PTET 2021 Exam postponed: कोरोना के कारण स्थगित हुई पीटीईटी परीक्षा, जानें कब जारी होंगी नई डेट

 Rajasthan PTET 2021 Exam postponed: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, Rajasthan PTET 2021 Exam राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गई है। एग्जाम आयोजित करने वाली ऑथारिटी जल्द ही संशोधित परीक्षा तिथि ऑफिशियल वेबसाइट ptet.in पर जारी करेंगे। परीक्षा 16 मई, 2021 को निर्धारित की गई थी।

Summer Vacation 2021: कई राज्यों के शैक्षणिक संस्थान बंद, गर्मी की छुट्टियां घोषित, महाराष्ट्र में स्कूल बनेंगे कोविड सेंटर

 Summer Vacation 2021, Schools Closed: देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए कई राज्‍यों ने स्‍कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का फैसला किया है. कई राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacations) का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते स्‍कूल बंद (School Closed) रहेंगे. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होंगी. 

Schools Summer Break 2021: राजस्थान में 6 जून तक गर्मियों की छुट्टियां, शिक्षकों के लिए हैं ये निर्देश

 बीकानेर. कोरोना महामारी के कारण दिल्ली और हरियाणा के बाद राजस्थान के स्कूलों में भी गर्मी की छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सौरभ स्वामी ने बुधवार को एक आदेश जारी किया. इसमें कहा गया है कि राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों में 22 अप्रैल से छह जून तक गर्मी की छुटि्टयां रहेंगी. छुटि्टयों के दौरान सभी शिक्षक सतर्क स्थिति में रहेंगे. आपातकालीन परिस्थितियों में जिला जिला प्रशासन द्वारा कर्तव्यबद्ध किए जाने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों को दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

Lecturer Recruitment in Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री का दावा, राज्य में 30 हजार शिक्षकों की भर्तियां जल्द

 Lecturer Recruitment in Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि प्रदेश में उनकी कांग्रेस सरकार शिक्षित बेरोजगारों को जल्द नौकरी देने के प्रयास कर रही है।

Rajasthan: 8 साल से नहीं निकली PT शिक्षक की भर्ती, बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

 Jaipur: शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड प्रथम, द्वितीय,और तृतीय के रिक्त पदों पर भर्ती निकलवाने की मांग लगातार तेज होने लगी है. इसी मांग को लेकर सोमवार को राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में बेरोजगार जुटे. गौरतलब है कि शारीरिक ग्रेड द्वितीय की भर्ती साल 2013 के बाद से आज तक एक बार भी नहीं निकाली गई है, जिसके चलते स्कूलों में लगातार शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त होते जा रहे हैं. 

REET 2021 और राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के एग्जाम पर RBSE के चैयरमेन का बड़ा ऐलान

 राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के अध्यक्ष, डॉ. डीपी जारोली ने घोषणा की कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा शेड्यूल के अनुसार शुरू होंगी। प्रक्टिकल परीक्षाएं उन जिलों में रद्द कर दी गई हैं जहां कोविड 19 हॉटस्पॉट हैं, बाकी परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जानी हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जारोली ने छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बोर्ड परीक्षा और आरईईटी परीक्षा में लेटेस्ट अपडेट के लिए आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को चेक करते रहें।

Rajasthan: तय शेड्यूल पर होंगी राजस्थान बोर्ड और REET 2021 परीक्षा, अध्यक्ष ने दी जानकारी

 Rajasthan: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल की जाएगी। इसके अलावा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teachers Eligibility Test 2021) भी अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार

REET 2021: आज रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान का आखिरी दिन, 20 फरवरी तक सबमिट कर सकेंगें ऑनलाइन आवेदन

 REET 2021 Registration and fee submission Last date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान

सियासी दाने बनकर रह गए लाखों नौकरियां देने के दावे, कांग्रेस ने किया था 5 लाख नौकरियां देने का वादा

 जयपुर/अजमेर. भर्तियां करने और बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे युवाओं को रिझाने के लिए डाले गए सियासी दानों की तरह हो गए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अब सरकार का आधा कार्यकाल बीतने को है और तीसरा बजट आने वाला है लेकिन घोषणा पत्र में से आधी नौकरियों के लिए तो अब तक घोषणा ही नहीं हो पाई है।

REET 2021: आज रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान का आखिरी दिन, 20 फरवरी तक सबमिट कर सकेंगें ऑनलाइन आवेदन

 REET 2021 Registration and fee submission Last date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख आज यानी 19 फरवरी, 2021 है. इसके बाद, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो स्वतः बंद हो जाएगी. हालांकि जिनका रजिस्ट्रेशन आज हो जायेगा वे अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कल तक यानी 20 फरवरी तक सबमिट कर सकेंगें. ऐसे में, वे इच्छुक कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे बिना देर किये हुए आज ही जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लें. इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल, rajeduboard.rajasthan.gov.in को लॉग इन करना होगा.

तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में अंग्रेजी वैकल्पिक विषय होना अनिवार्य: कोर्ट

 जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अंग्रेजी विषय में तृतीय श्रेणी स्तर द्वितीय की शिक्षक भर्ती मामले में पात्रता को लेकर दायर अपील खारिज करते हुए एकलपीठ के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।

REET 2021 : रीट परीक्षा के लिए जल्द जमा करें आवेदन शुल्क, कल है अंतिम तारीख

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2021) के लिए जो अभ्यर्थी  आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए 19 फरवरी यानी कल आखिरी मौका है. जबकि ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक कर सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार अंतिम तिथि इसके बाद नहीं बढ़ाई जाएगी.  आवेदन की अंतिम तिथि पहले चार फरवरी निर्धारित की गई थी. लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश पर इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी.

REET 2021: 20 फरवरी तक होंगे रीट के आवेदन, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड और एग्जाम पैटर्न

 REET 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है। रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी 2021 तक कर दिए गए हैं। REET का आयोजन 31000 ग्रेड-3 शिक्षक के पदों को भरने के लिए किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिसूचना www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 11 जनवरी 2021 को जारी की गई थी।

Rajasthan : REET Exam 2021 में बदलाव की मांग, 25 अप्रेल को महावीर जयंती, कई अभ्यर्थी रह जाएंगे वंचित, शिक्षामंत्री बोले - कल की सुनवाई के बाद होगा फैसला

 जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ( रीट ) की परीक्षा तिथि 25 अप्रेल निर्धारित की गई है। लेकिन उस दिन महावीर जयंती होने के कारण कई जैन संगठनों ने भी इसमें बदलाव करने की मांग की है। वहीं कई अभ्यर्थियों ने भी अब इस परीक्षा को आगे बढ़ाने को लेकर राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात की है।

Jaipur News: TSP क्षेत्रों के शिक्षकों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, दी यह चेतावनी

 Jaipur: टीएसपी क्षेत्र (Tribal Sub Plan Area) में सालों से शिक्षकों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों ने अब आंदोलन (Andolan) का बिगुल बजा दिया है. टीएसपी क्षेत्रों से नॉन टीएसपी क्षेत्रों में समायोजन की मांग को लेकर पिछले 7 सालों से इन शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आखिरकार इन शिक्षकों को आंदोलन की राह पर आना पड़ा.

Photography

Recent

Recent Posts Widget

Important News

Popular Posts