About Us

Sponsor

Jaipur News: TSP क्षेत्रों के शिक्षकों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, दी यह चेतावनी

 Jaipur: टीएसपी क्षेत्र (Tribal Sub Plan Area) में सालों से शिक्षकों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों ने अब आंदोलन (Andolan) का बिगुल बजा दिया है. टीएसपी क्षेत्रों से नॉन टीएसपी क्षेत्रों में समायोजन की मांग को लेकर पिछले 7 सालों से इन शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आखिरकार इन शिक्षकों को आंदोलन की राह पर आना पड़ा.


आज प्रदेश भर के टीएसपी क्षेत्रों के सैकड़ों शिक्षकों ने राजधानी जयपुर (Jaipur) के 22 गोदाम पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनके समायोजन को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए तो प्रदेशव्यापी एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.


गौरतलब है कि प्रदेश के करीब 1300 ऐसे शिक्षक हैं, जो करीब 24 साल से एक ही स्थान पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि राजस्थान विनिर्दिष्ट क्षेत्र अधीनस्थ लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 2014 के बाद सामान्य जिलों में जाने का विकल्प पत्र प्रस्तुत करने वाले कार्मिकों के स्थान पर वैकल्पिक कर्मचारियों के कार्य ग्रहण करने साथ ही सामान्य जिलों के कार्मिकों का समायोजन किया जाना था लेकिन 7 साल निकल जाने के बाद भी अभी तक इन द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को तबादलों के रूप के समायोजन का इंतजार है.

क्या कहना है धरने पर बैठे शिक्षकों का
धरने पर बैठे शिक्षक और शिक्षिकाओं का कहना है कि "सालों से एक ही स्थान पर नौकरी कर रहे हैं और उनके पैतृक निवास सैकड़ों किलोमीटर होने के चलते वह अपने घर भी नहीं जा पाते हैं जबकि सेवा नियम 2014 के तहत अब वह भी उनका भी उनके गृह जिलों में तबादला हो सकता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके तबादले नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत सामान्य जिलों के द्वितीय और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की सिर्फ एक ही सूत्री मांग है कि जब तक सेवा नियम 2014 के तहत उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वो आंदोलन की राह पर रहेंगे."

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts