शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने
शिक्षक के 2098 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे तमिलानाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in. पर देखा जा सकता है.1 मार्च से आवेदन शुरू
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई भर्तियों के लिए 1 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 25 मार्च तक समाप्त होगी. इस दौरान आवेदन किया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते समय कोई गड़बड़ी न हो.
कौन कर सकता है आवेदन
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC और HSC के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2021 तक 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
2098 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसी आधार पर चयन किया जाएगा. यह परीक्षा 26 और 27 जून को होगी.
No comments:
Post a Comment