नई दिल्ली: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा की तारीख बदल सकती है. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख 25 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायक ने परीक्षा की तारीख बदलने की मांग उठाई.
बीजेपी विधायक ने यह बताया कारण
विधानसभा के शून्यकाल में बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने स्थगन प्रस्ताव के तहत परीक्षा की तारीख बदलने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि जिस तारीख को परीक्षा कराए जाने का फैसला किया गया है. उस दिन जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व महावीर जयंती है. उसके अगले दिन अबूझ सावा अक्षय तृतीया है और इस दिन बड़ी संख्या में शादियां भी हैं. लिहाजा सरकार को चाहिए कि वह रीट परीक्षा को इन दो तिथियों से कुछ दिन आगे या बाद में कराए. जिससे सभी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकें.
-20 फरवरी है आवेदन की अंतिम तारीख
-रीट 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2021 निर्धारित की है.
-ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है.
इस परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 31 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है.
इच्छुक अभ्यर्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते
हैं.
No comments:
Post a Comment