About Us

Sponsor

REET 2021 : रीट परीक्षा के लिए जल्द जमा करें आवेदन शुल्क, कल है अंतिम तारीख

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2021) के लिए जो अभ्यर्थी  आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए 19 फरवरी यानी कल आखिरी मौका है. जबकि ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक कर सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार अंतिम तिथि इसके बाद नहीं बढ़ाई जाएगी.  आवेदन की अंतिम तिथि पहले चार फरवरी निर्धारित की गई थी. लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश पर इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी.


आवेदन में कर सकते हैं इस तारीख तक सुधार

रीट लेवल-1 में बीएड डिग्री वालों को भी आवेदन करने योग्य होने की वजह से आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी. किसी के आवेदन में कोई गलती हो गई है तो उम्मीदवार आवेदन में रही त्रुटियों में 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 के बीच ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे.
-रीट परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को होगा.
-पहले स्तर की परीक्षा 150 अंकों की होगी.
-इसके लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा.
-परीक्षा राजस्तान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही है.
-पहले स्तर की परीक्षा 1 से 5वीं तक के कक्षा के लिए हैं.
-दूसरे स्तर की परीक्षा 6 से 8वीं की कक्षा के लिए है.
-दूसरे स्तर की परीक्षा भी 150 अंक की होगी.
-इसके लिए भी 2.30 घंटे का समय मिलेगा.



पास होने के लिए 60% अंक जरूरी

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीवारों को न्यूनतम 60 अंक और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है.
परीक्षा तिथि बदलने की हो रही है मांग

25 अप्रैल को महावीर जयंती होने के कारण रीट परीक्षा की तिथि बदलने के लिए लगातार मांग की जा रही है. इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि अभी फिलहाल परीक्षा की तिथि 25 अप्रैल ही है. लेकिन जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री स्तर पर उचित निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि परीक्षा तिथि बदलने की मांग राजस्थान विधानसभा में भी उठ चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts