REET 2021 Registration and fee submission Last date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान
करने की आखिरी तारीख आज यानी 19 फरवरी, 2021 है. इसके बाद, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो स्वतः बंद हो जाएगी. हालांकि जिनका रजिस्ट्रेशन आज हो जायेगा वे अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कल तक यानी 20 फरवरी तक सबमिट कर सकेंगें. ऐसे में, वे इच्छुक कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे बिना देर किये हुए आज ही जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लें. इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल, rajeduboard.rajasthan.gov.in को लॉग इन करना होगा.REET 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. REET 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करने की आखिरी तारीख कल यानी 20 फरवरी है. कैंडिडेट्स को ऐसा लगता है कि उनसे एप्लीकेशन फॉर्म में कोई त्रुटि हो गई है तो वे उसमें 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2021 तक करेक्शन कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर करेक्शन विंडो उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की
आखिरी तारीख 8 फरवरी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई. राजस्थान
शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना है.
रीट परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर
12:30 तक होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर बाद 2:30 से शाम 5 बजे तक होगी. पहली
पाली में लेबल -1 की परीक्षा होगी. इसके लिए 150 निर्धारित है. परीक्षा की
अवधि 2.30 घंटे का है. वहीं लेवल -2 की परीक्षा 6 से 8वीं की कक्षा के लिए
होती है. यह परीक्षा भी 150 अंक की होगी और इसके लिए भी 2.30 घंटे का समय
मिलेगा.
पास होने के लिए इतने अंक चाहिए
रीट परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य उम्मीदवारों के लिए 60 फीसदी अंक और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी अंक लाने अनिवार्य हैं. राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment