Rajasthan Education Department News: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सरकार द्वारा लगाई जा रही शिक्षकों की कोविड-19 को लेकर अहम सूचना जारी की है।
शिक्षा विभाग ने अपने नोटिस में कहा है कि सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित ड्यूटी के दौरान संक्रमण की वजह से मृत्यु होने पर राज्य कर्मचारियों को पेंशन नियमों में देय अनुग्रह राशि के अलावा 50 लाख की अतिरिक्त राशि का प्रावधान पिछले वर्ष किया गया था।
इस राशि के लिए जिला स्तर से शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को प्रेषित करने के लिए सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है, ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिले।
इससे शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों/ कार्मिकों के उक्त योजना में पात्रता के संबंध में अधिक स्पष्टता आएगी और और विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में योजना के संबंध में जागरूकता भी बढ़ेगी।
देखिए शिक्षा विभाग का नोटिस -
No comments:
Post a Comment