सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकोनेर ने राजस्थान प्री एजुकेशन टेस्ट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। देशभर में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है। यह परीक्षा 16 मई को आयोजित होने वाली थी। सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकोनेर की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा जो 16 मई को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब स्थगित किया जाता है।
आपको बता दें कि राजस्थान पीटीईटी राज्य स्तर के बीएड एंट्रेंस लेवल एंट्रेंस टेस्ट हैजिसे सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर आयोजित करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 5.46 लाख युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल थी। इस परीक्षा के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।
चार वर्षीय बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात एमए, एमएससी तथा एमएड भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक साढ़े चार लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
पीटीईटी परीक्षा के जरिए राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।
पिछले साल इस परीक्षा के लिए कुल 4,80,926 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें बीएड दो वर्षीय कोर्स के 327270 उम्मीदवार और बीएससी/बीएड चार वर्षीय कोर्स के लिए 153696 उम्मीदवार शामिल थे।
No comments:
Post a Comment