पिछले दो साल से अटकी पटवारी भर्ती परीक्षा-2013 की राह आखिरकार खुल गई है। राजस्व मंडल ने पटवारियों के 4400 पदों के लिए अभ्यर्थना अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भिजवा दी है। बोर्ड अब इस संबंध में विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।
इससे पूर्व राजस्व मंडल की ओर से पूर्व में दो बार अभ्यर्थना भेजी जा चुकी थी लेकिन सरकार ने विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण देने तथा बाद में पदों की संख्या दुगनी किए जाने के कारण मंडल को दो बार मशक्कत कर अर्थना को संशोधित करना पड़ा था।