About Us

Sponsor

राजस्थान में REET 2021 परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, राज्य सरकार ने लागू की रेस्मा

 जयपुर: राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर 2021 को होने को प्रस्तावित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है. राज्य सरकार ने परीक्षा में रेस्मा लागू की है. ऐसे में अब परीक्षा से जुड़े कर्माचरियों, संस्थाओं में हड़ताल पर रोक रहेगी. रेस्मा लागू होने के बाद अब कर्मचारी, संस्थाएं हड़ताल नहीं कर पाएंगे और ना ही ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल हो पाएंगे. 

मुख्यमंत्री की सहमति के बाद रीट पर 20 से 30 सितंबर तक रेस्मा लगाया गया है. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंदी पर भी विचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि रेस्मा लागू होने के बाद अब परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों और अन्य संबंधित संस्थाओं के कार्मिक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. ऐसा करने पर उनके खिलाफ दंडात्मकर कार्रवाई की जाएगी.

साढ़े 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस बार रीट का फॉर्म भरा:
गौरतलब है कि करीब तीन साल बाद यह परीक्षा हो रही है. इसके जरिए शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती होगी. साढ़े 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस बार रीट का फॉर्म भरा है. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा. रीट के लिए 4000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने रीट अभ्यर्थियों को निशुल्क बस सेवा देने का ऐलान किया है. एडमिट कार्ड दिखाकर अभ्यर्थी फ्री यात्रा कर सकते हैं. 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts