About Us

Sponsor

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी, 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

 नागौर. जिले में रीट परीक्षा 26 सितंबर को होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में इसके लिए कुल 85 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। 60811 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कतों से बचाने के लिए चार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। यह हेल्प डेस्क

परीक्षार्थियों को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने का काम करेगा। रीट परीक्षा के जिला समन्वयक रणजीत पूनिया ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में सरकारी विद्यालयों में 25 एवं प्राइवेट विद्यालयों में 60 सेंटर बनाए गए हैं। प्राइवेट विद्यालय के सेंटर्स में राजकीय स्कूल के प्राचार्य को अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक के तौर पर लगाए जाएंगे। पहली पारी में 30406 एवं दूसरी पारी में 30405 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। पहली पारी सुबह दस बजे से साढ़े 12 बजे तक एवं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक रहेगी।इसमें वीक्षक भी सारे सरकारी शिक्षक ही रहेंगे। नागौर ब्लॉक में 41, डीडवाना ब्लॉक में 18, लाडनू ब्लॉक में 14 एवं कुचामन में 12 सेंटर बनाए गए हैं। चार परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों की जांच के लिए चार परीक्षा केन्द्रों पर एक उडऩदस्ता लगाया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर सारे वीक्षक राजकीय शिक्षक ही रहेंगे। इसके अलावा बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों से बचाने के लिए रेलवे स्टेशन, केन्द्रीय बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड सहित कुल स्थानों पर चार हेल्प डेस्क रहेगी। बाहर से आने वाले अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित जानकारियां इस हेल्प डेस्क से ले सकेंगे। परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र बोर्ड की वेबसाइड से अपलोड किए जा सकते हैं।

आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

नागौर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितंबर को है। इस दौरान परिवहन व्यवस्था में ऑटो चालक एवं टेक्सी आदि को लेकर किराए चलते दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए रविवार को टाउनहाल में परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक जगदीश चौधरी के साथ ऑटो चालकों की बैठक हुई। इसमें परीक्षा केन्द्रों के पास ऑटो वाहनों की उपलब्धता एवं किराए से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसमें अध्यक्ष रूपसिंह पंवार को स्पष्ट रूप से कहा गया कि बैठक में निर्धारित बिंदुओं पर तय किए गए फैसलों के अनुसार ही निर्धारित परीक्षा दिवस पर कार्य किया जाना चाहिए। इसमे रिट के परीक्षार्थियों व उनके साथ आने वाले परिजनों को उनके निर्धारित सेंटर पर समय पर पंहुचाने व वापस बसों के स्टाप पॉंईट व रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड तक वापस पंहुचाने व किराया निर्धारित किया। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार डेह रोड़ थाबोलाई नाडी 25 ऑटो, विजयवल्भ चौराहा 25 ऑटो, मुंडवा तिराहा 25 ऑटो, मानासर 25 ऑटो, मेला मेदान 50 ऑटो, कृषिमंडी चौराहा 25 ऑटो उपलब्ध रहेंगे। इन स्थानों पर निर्धारित संख्या में ऑटो उपलब्धता के लिए पाबंद किया गया है। यह ऑटो परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने के साथ ही वापस भी इन स्थानों छोडेंगे। सिटी के अंदर एक तरफ का किराया 10 रू होगा, और मध्यम दूरी का किराया एक तरफ का 20 रू होगा। लंबी दूरी का किराया एक तरफ का 30 रू होगा। बैठक के फैसले के प्रतिकूल ऑटो वाहन चालकों की ओर से काम किए जाने की स्थिति में फिर कार्रवाई की जा सकती है।
फोटो नंबर 63-नागौर. टाउनहाल में ऑटो रिक्शा यूनियन के साथ परिवहन विभाग की बैठक में ऑटो वाहनों की उपलब्धता- किराए पर निर्धारित की गई व्यवस्थाए

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts