About Us

Sponsor

रीट-2021:26 काे सुबह 5 से शाम 6 तक नेट बंदी, प्रशासन-जरूरी काम हो तभी घर से निकलें

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) में उदयपुर के सहित प्रदेश के 29 जिलों के 79 हजार 493 परीक्षार्थी दो पारियों में 157 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इनमें से 20 हजार परीक्षार्थी उदयपुर जिले के हैं। दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा जिले के 8 हजार 775 अभ्यर्थी भी परीक्षा देने उदयपुर पहुंचेगे।

पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक 39 हजार 747 परीक्षार्थी और दूसरी पारी में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक 39746 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। एसआई परीक्षा की तरह रीट में नकल न हाे इसलिए प्रशासन ने 26 सितंबर काे नेटबंदी का निर्णय लिया है।

इस दिन सुबह 5 से शाम 6 बजे तक जिलेभर में इंटरनेट बंद रहेगा। वहीं सेंटरों की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हाे गई है। परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन विभाग ने शहर सहित जिलेभर के परीक्षा केंद्रों के आस-पास ऑटो-बस आदि के इंतजाम कर दिए हैं। सबसे कम चित्तौड़गढ़ का 1 ही परीक्षार्थी उदयपुर आएगा। इधर, प्रशासन ने उदयपुर वासियों से 26 सितंबर को असुविधा से बचने के लिए जरूरी काम होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

गड़बड़ी : प्रवेश-पत्र में सेंटर के तीन पते- बड़गांव, गिर्वा, कीर की चौकी

इधर, परीक्षा की तैयारियाें में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी है। परीक्षार्थियाें के प्रवेश पत्र में सेंटर के पते ही गलत लिखे हुए हैं। केंद्र पर माैजूद अधिकारी का माेबाइल नंबर भी अंकित नहीं है। उदयपुर के एक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में सेंटर का पता, बड़गांव, गिर्वा, कीर की चौकी दर्ज है। उसने जब सेंटर के बारे में पता किया ताे माथा पकड़ लिया है, क्योंकि तीनाें इलाके अलग-अलग है। ऐसी गड़बड़ी अगर किसी दूसरे जिले के अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में हुई तो उसकाे परीक्षा से पहले केंद्र खोजने की परीक्षा देनी पड़ सकती है।

एसआई भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्रों में सेंटर के फोन नंबर भी थे, लेकिन रीट में नहीं लिखे, अभ्यर्थियों को हो सकती है परेशानी

एक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में गिर्वा, बड़गांव लिखा गया है, जबकि परीक्षा केंद्र मंगलवाड़ के पास कीर की चौकी से 4 किलोमीटर अंदर महावीर महाविद्यालय है। बड़गांव से परीक्षा केंद्र की दूरी 61 किलोमीटर है। सैकड़ों किलोमीटर दूर से विद्यार्थी जब इस एड्रेस को लेकर उदयपुर आएगा तो सबसे पहले वह गिर्वा तहसील और बड़गांव तहसील में महाविद्यालय की खोजेगा। इससे बचने के लिए सेंटर के फाेन नंबर एडमिट कार्ड में हाेना चाहिए थे। चार दिन पहले हुई आरपीएससी के एसआई भर्ती परीक्षा में सभी प्रवेश पत्रों में एग्जाम सेंटर के फोन नंबर भी लिखे हुए थे।

अपील : जाम से बचना हो तो 26 को यात्रा न करें

जिला प्रशासन ने 26 सितंबर को रीट परीक्षा के दिन जरूरी काम पर ही यात्रा करने की अपील की है। एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि उदयपुर जिले में करीब 80 हजार परीक्षार्थी आएंगे-जाएंगे। ऐसे में 25-26 सितंबर को यातायात पर भारी दबाव रहेगा। ऐसे में उदयपुरवासियों से अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

परीक्षार्थियों के लिए जिलेभर में बस-ऑटो उपलब्ध रहेंगे

आरटीओ प्रकाशसिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर के कुल 157 सेंटरों के बाहर 2-2 मिनी बस और 10-10 ऑटाे की व्यवस्था की गई है। अजमेर-भीलवाड़ा-जयपुर के लिए सुखेर बाइपास, बांसवाड़ा के लिए सेक्टर-14 सवीना (सब्सिडी सेंटर) रेती स्टैंड, डूंगरपुर के लिए पारस चौराहा, रेती स्टैंड टेक्नो मोटर्स के सामने, बाड़मेर-जालौर-जोधपुर-सिरोही-पाली के लिए चेटक सर्किल, बूंदी-कोटा-झालावाड़-टोंक-बांरा के लिए प्रतापनगर चौराहा पर बस की व्यवस्था रहेगी। डीटीओ डाॅ. कल्पना शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले में स्थित दूरस्थ स्थान जैसे-देवपुरा-सराड़ा इंटाली-मावली, कुंथवास-भींडर, गींगला-सलूंबर, झाड़ाेल, सरेरा-खेरवाड़ा, कल्याणपुर-ऋषभदेव, टीडी-गिर्वा, जावर माइंस-गिर्वा और चणावदा-गिर्वा आदि स्थानों पर भी 2-2 मिनी बस उपलब्ध रहेंगी।


No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts