About Us

Sponsor

रीट परीक्षा : सोलह लाख आवेदकों का भविष्य संवारने को हरसंभव तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन

जयपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (रीट) की तैयारियों में जुट गया है। यह परीक्षा 26 सितंबर को होगी। परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किए है। यदि परीक्षा तय दिन यानी 26 सितंबर को होती है तो इसके परिणाम नवंबर में जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई जाती है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा करवाई जाएगी। नियमानुसार हर साल रीट करवाई जानी चाहिए, लेकिन पिछले 9 सालों में केवल 4 बार ही परीक्षा हो पाई है।

प्रदेश में 26 सितंबर को हाेने वाली रीट परीक्षा के लिए हर स्तर पर तैयारियां आरंभ हो गई है। जयपुर शहर में आने-जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए चाराें दिशाओं में प्राइवेट बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं। यहां से प्राइवेट बसाें का संचालन किया जाएगा। जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्रों पर करीब 2.50 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शहर से करीब 1.12 लाख अभ्यर्थी दूसरी जगह परीक्षा देने जाएंगे ताे शहर में करीब 1.76 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। अकेले जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए करीब 1 हजार से अधिक बसाें की जरूरत हाेगी, जबकि इन अभ्यार्थियों के लिए रोडवेज 400 बसाें का संचालन करेगी। बाकी प्राइवेट बसाें का संचालन हाेगा, लेकिन प्राइवेट बसाें में फ्री यात्रा नहीं हाेने से रोडवेज बसाें में मारामारी हाेगी।

रीट परीक्षा एक ही दिन में दाे पारियों में हाेगी। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात हाेगा। रीट परीक्षा परिवहन और रोडवेज अफसरों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। दाेनाें के सामने परीक्षा देने वाले 16 लाख 75 हजार अभ्यार्थियों काे पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने की चुनौती है। रोडवेज प्रशासन ने अब परिवहन विभाग काे प्राइवेट बसें अपने अंडर में लेने के लिए बाेला है। उधर, विभाग प्राइवेट बसाें काे अपने अंडर में लेने की तैयारी कर रहा है, लेकिन बसाें के संचालन का भुगतान नहीं करेगा, बल्कि प्राइवेट बस ऑपरेटर्स अभ्यर्थियों से किराया वसूल सकेंगे, जबकि रोडवेज बसाें में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने 15 से अधिक ट्रेनों में आरक्षित और अनारक्षित डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी कर दी है। जल्द ही सीकर, कोटा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, उदयपुर सहित प्रदेश के अन्य स्टेशनों के लिए 10 से अधिक एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जयपुर डीआरएम नरेंद्र ने मंडल के सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालयों के स्टेशनों पर तैनात किया है।सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ट्रेन 09819 कोटा-जयपुर परीक्षा स्पेशल शनिवार को कोटा से शाम 7:20 बजे रवाना होकर देर रात 12 :15 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09820 जयपुर-कोटा-परीक्षा स्पेशल रविवार को जयपुर से दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर शाम 5:45 बजे कोटा पहुंचेगी।

रीट परीक्षा में दो लेवल होते हैं, लेवल-1 और लेवल-2

लेवल-1 कक्षा 5वीं तक के शिक्षक के लिए होता है जबकि लेवल-2 छठी से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए होता है। रीट लेवल-1 में अधिकतम 150 अंक का पेपर होता है, जिसमें 150 प्रश्न होते हैं। परीक्षा 2.30 घंटे की होती हैै जिसमें बहुविकल्पीय सवाल होते हैं। रीट लेवल-2 में अधिकतम 150 अंक का पेपर होता है, जिसमें 150 प्रश्न होते हैं। 150 प्रश्नों का जवाब देने के लिए आपको केवल 150 मिनट में देना होता है, यानी 2.30 घंटे। राजस्थान बोर्ड की शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट) पहले 20 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने सफलता पूर्वक रीट में रजिस्ट्रेशन किया था, उनके एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts