Advertisement

दूसरे दिन 312 शिक्षक काउंसलिंग में अाए

शिक्षाविभाग माध्यमिक की ओर से रविवार को दूसरे दिन का कैंप राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल जालोरी गेट में आयोजित हुआ। इसमें 312 शिक्षकों ने अपनी पसंद की स्कूलों में जाने पर सहमति जताई। पिछले दो दिन में कुल 580 शिक्षकों ने काउंसलिंग में भाग लेकर नवीन पदों पर जाने पर इच्छा जताई है।
वहीं सोमवार से काउंसलिंग का अगला चरण फिर से उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय के पास स्थित महावीर पब्लिक स्कूल रातानाडा में होगा। 

शिक्षा विभाग द्वारा लेवल 1 और लेवल 2 के शिक्षकों के लिए आयोजित यह कैंप 27 मई तक चलेगा। कैंप के पहले दिन 349 में से करीब 200 शिक्षक आए, जबकि दूसरे दिन 349 में से 312 शिक्षक काउंसलिंग में आए। इस परामर्श शिविर में शिक्षकों को प्रोजेक्टर पर रिक्त पदों वाली स्कूलों की सूची ब्लॉकवार दिखाई जाती है। इसमें से उसको मनमाफिक कोई एक स्कूल को जॉइनिंग के लिए लॉक करवाना होता है। अब आगामी दिनों में लेवल 2 के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। इसमें 23 मई को सामाजिक विज्ञान विषय के 1 से 276, 24 मई को हिंदी के 1 से 263, 26 मई को संस्कृत के 1 से 38, तथा 26 मई को ही गणित विज्ञान विषय के 1 से 183 और 27 मई को अंग्रेजी विषय के 1 से 134 वरीयता क्रमांक वाले शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। 

बिना आईडी प्रवेश पर शिक्षकों ने आपत्ति जता प्रदर्शन किया। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts