Sarkari Naukri: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर पीजीटी (PGT) शिक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया में 2202 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू हो चुकी है।
आवेदन की अंतिम तिथि
RPSC स्कूल लेक्चरर पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2024 है। रजिस्ट्रेशन फीस भी इसी दिन तक जमा करनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि कोई परेशानी न हो
रजिस्ट्रेशन फीस का विवरण
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है:
सामान्य वर्ग के लिए: 600 रुपये
ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के लिए: 400 रुपये
साथ ही, आवेदन में सुधार (करेक्शन) के लिए 500 रुपये चार्ज किया जाएगा। फीस का भुगतान उम्मीदवार राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। नियमानुसार, उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। शैक्षणिक योग्यता में संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ बीएड (B.Ed) या डीएलएड (D.El.Ed) डिग्री होना अनिवार्य है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती 2024 का लिंक उपलब्ध होगा। उस पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी भरें। जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई हो, वे नजदीकी साइबर कैफे से भी मदद ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के दौरान कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिनमें पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। सभी दस्तावेजों को सही तरीके से अपलोड करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment