About Us

Sponsor

REET 2021 : रीट परीक्षा 26 सितंबर को, परीक्षार्थी जरूर पढ़ लें एग्जाम गाइडलाइन, परीक्षा केंद्र में न लेकर जाएं ये चीजें

 Rajasthan reet 2021 exam : राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 26 सितंबर 2021 को होने को प्रस्तावित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। करीब तीन साल बाद यह परीक्षा हो रही है। इसके जरिए शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती होगी। साढ़े 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस बार रीट का फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। रीट के लिए 4000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी reetbser21.com पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म नंबर, अपना नाम, मां का नाम और बर्थडेट डालनी होगी। ये डिटेल्स डालकर सब्मिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

रोडवेज बस में फ्री यात्रा

  •  राजस्थान सरकार ने रीट अभ्यर्थियों को निशुल्क बस सेवा देने का ऐलान किया है। एडमिट कार्ड दिखाकर अभ्यर्थी फ्री यात्रा कर सकते हैं।

गाइडलाइंस से जुड़ी अहम बातें 
- घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी अन्य प्रकार की जूलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

- परीक्षार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर आएं। इन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जाने की इजाजत होगी।

- प्रश्न पत्रों के परीक्षा केंद्र पहुंचने से दो घंटे पहले इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाएगी। 

- परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के बीच कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि 2.30 बजे से 6 बजे के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। 

रीट परीक्षा से पहले बोर्ड के ऑफिस में 20 सितंबर से सेंट्रल कंट्रोल रूम शुरू किया जाएगा। 

- परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। बिना मास्क के परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी। 

Download REET Admit Card 2021 

REET Admit Card 2021 : यूं कर सकेंगे डाउनलोड 
- अधिकृत वेबसाइट पर जाएं।
- Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर समेत अन्य लॉग इन डिटेल्स डालें और सब्मिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts