नई दिल्ली. Grade System: राजस्थान सरकार एक ऐसा सिस्टम शुरू करने जा रही है जिससे अभिभावक यह जान सकेंगे कि उनके इलाके में कौन सा स्कूल अच्छा है. यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जल्द ही ग्रेडिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है. इसमें स्कूलों को ए, बी और सी ग्रेड दिया जाएगा. इसके लिए कुछ मानक निर्धारित किए जाएंगे. डोटासरा ने ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के लिए अधिकारियों से इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन तैयार करने को कहा है. इसके साथ ही इस व्यवस्था को आरटीई एडमिशन से भी जोड़ा जाएगा.राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ग्रेडिंग सिस्टम की घोषणा शाला संबलन नाम के एप की लॉन्चिंग के दौरान की. उन्हों कहा कि इस एप के जरिए विभागीय अधिकारी किसी भी स्कूल के निरीक्षण के बाद प्राप्त जानकारी को ऑनलाइन फीड कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूलों के निरीक्षण इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और उसके रखरखाव पर केंद्रित होते थे. लेकिन अब शाला संबलन एप के जरिए अकादमिक पक्ष का भी निरीक्षण हो सकेगा.
सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता
डोटासरा ने बताया कि अध्यापक अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके
से कर रहे हैं या नहीं, एप के जरिए इसकी भी निगरानी हो सकेगी. इसके अलावा
निरीक्षण का लेखा जोखा तुरंत विभाग तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि
मॉनिटरिंग से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आएगा.
No comments:
Post a Comment