About Us

Sponsor

नई नीति की मांग:टीएसपी से नॉन-टीएसपी इलाकों में ट्रांसफर की मांग फिर तेज, तबादलों को लेकर उदयपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन

 टीएसपी से नॉन टीएसपी इलाकों में ट्रांसफर की मांग को लेकर उदयपुर में आक्रोशित शिक्षकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। शिक्षकों ने कहा कि टीएसपी इलाकों के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं होने से वे तबादले के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है।

संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में सेवारत अध्यापकों को नॉन टीएसपी और उनके गृह जिले में समायोजन को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है। जबकि पिछले 20 सालों से राज्य के कई नॉन टीएसपी जिलों के शिक्षक उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ सहित टीएसपी रिजर्व्ड जिलों में पोस्टेड है। उन्होंने बताया कि 2500 से ज्यादा शिक्षकों ने नॉन टीएसपी क्षेत्र में समायोजन के लिए विकल्प पत्र शिक्षा विभाग को भेजे हैं लेकिन उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया। प्रदर्शन के बाद उदयपुर संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। संघ की ओर से नई तबादला सूची और टीएसपी-नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए समायोजन के लिए नई नीति बनाने की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts