Advertisement

आरपीएससी की ऑनलाइन परीक्षा 23 अप्रैल से

अजमेर|राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खान एवं भूविज्ञान विभाग, नगर नियोजन विभाग एवं कृषि विभाग के विभिन्न पदों की संवीक्षा परीक्षा ऑन लाइन (कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट पद्धति) रूप में 23 अप्रेल से शुरू होंगी। आयोग ने गुरुवार को इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया।
आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार आयोग द्वारा खान एवं भूविज्ञान विभाग, नगर नियोजन विभाग एवं कृषि विभाग के विभिन्न पदों की संवीक्षा परीक्षा ऑन लाइन (कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट पद्धति) माध्यम से 23 से 25 अप्रेल 2018 तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

23-04-2018 केमिस्ट (माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट) संवीक्षा परीक्षा 2015 : 10 से 12 बजे तक

23-04-2018 टाउन प्लानिंग असिस्टेंट (टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट) संवीक्षा परीक्षा 2015 : 10 से 12 बजे तक

23-04-2018 कृषि अनुसंधान अधिकारी उद्यानिकी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2015 : 02 से 04 बजे तक

24-04-2018 जियोलॉजिस्ट (माइंस एंड जियोलोजी डिपार्टमेंट)संवीक्षा परीक्षा 2015 : 10 से 12 बजे तक

24-04-2018 सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2015 : 02 से 04.00 बजे तक

25-04-2018 सहायक कृषि अधिकारी (टीएसपी क्षेत्र) (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2015 : पेपर-1 : 10.00 से 12.00 बजे तक। पेपर -2:-02. से 04.00 बजे तक

आयोग सचिव के अनुसार अभ्यर्थियों के अभ्यास के लिए आयोग की वेबसाइट के लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/MockTest पर माॅक टेस्ट उपलब्ध कराया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts