Advertisement

राजस्थान PSC परीक्षा के लिए पढ़ना होगा महाभारत का चैप्टर, बढ़ा विरोध

राजस्थान में शिक्षा के भगवाकरण को लेकर एक बार फिर से बवाल मच गया है. इस बार राजस्थान लोक सेवा आयोग जिसे आरपीएससी के नाम से जाना जाता है उसके परीक्षा पाठ्यक्रम में महाभारत के अंश को शामिल किए जाने को लेकर लोगों ने विरोध दर्ज कराया है.

दरअसल, कुछ दिन पहले आरपीएससी ने राजस्थान सेवा के लिए चुने जाने वाले आरएएस की होने वाली परीक्षा के लिए शामिल पाठ्यक्रम में महाभारत के कुछ अंशों को शामिल किया है.
नीतिशास्त्र नाम से एक नया चैप्टर रखा गया है जिसमें मैनेजमेंट सीखने के लिए युद्ध से पहले श्री कृष्ण और अर्जुन के बीच के संवाद को परीक्षा के सिलेबस के रूप में रखा गया है. साथ ही योग को भी मैनेजमेंट के हिस्से के रूप में परीक्षा के पाठ्यक्रम में रखा गया है.
विभाग की सफाई
आरपीएससी के चेयरमैन राधेश्याम गर्ग का कहना है कि महाभारत के एक अंश का छोटा सा हिस्सा है. इसे कई मैनेजमेंट कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में बताया जाता है और पढ़ाया भी जाता है. उसी को हमने यहां शामिल किया है. इसमें किसी तरह से किसी धर्म विशेष को बढ़ावा देने का कोई प्रयोजन नहीं है.

हालांकि इसी नीति शास्त्र सब्जेक्ट में महात्मा गांधी के जीवन से भी मैनेजमेंट सीखने को भी सिलेबस में रखा गया है, जबकि राजस्थान शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल का कहना है कि यह बीजेपी सरकार के भगवा एजेंडे के तहत रखा गया है जिसमें मजबूर किया जा रहा है कि किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को अगर राज्य में अधिकारी बनना है तो महाभारत के अंश को पढ़ना होगा, याद करना होगा. इस फैसले को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई है.

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts