मेरठ। कार्यालय संवाददाता नोटबंदी के बाद अब सरकार ने कैश के लेन-देन में शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक मार्च से बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। निजी बैंकों ने लेन-देन पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है।
एचडीएफसी बैंक ने बदले नियम
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो बता दें कि एक मार्च से 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नही लगेगा। इसके बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। 1 महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच 2 लाख तक निकाल सकते हैं। इसके उपर आप कैश की निकासी करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे। राहत की बात यह है कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक के ग्राहक होम ब्रांच से एक महीने में एक लाख रुपए तक जमा और निकासी कर सकते हैं। इसके अलावा पांचवें लेनदेन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। इसके बाद हर लेनदेन पर हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे।
आईसीआईसीआई बैंक
होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा महीने लिमिट एक लाख रुपए तक रखी जा सकती है।
- 3rd Grade 2012 : 37 हजार के स्थायीकरण नहीं सभी 40 हजार के होंगे , मार्गदर्शन पत्र जो पंचायती राज विभाग द्वारा आनंद कुमार जी ने कल हमें दिया
- 8वीं की परीक्षा के लिए 55 हजार 757 विद्यार्थियों को दी आयु में शिथिलता : शिक्षा मंत्री
- जयपुर पहुंचे : 1 मार्च को जयपुर में रैली की अनुमति मिल गयी है : सोती हुई सरकार को नींद से जगाये
- राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ ने विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन
- कोर्ट ने कहा,प्रबोधकों का लेवल तय करें इधर,डीईओ ने मार्गदर्शन तक नहीं मांगा
एचडीएफसी बैंक ने बदले नियम
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो बता दें कि एक मार्च से 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नही लगेगा। इसके बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। 1 महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच 2 लाख तक निकाल सकते हैं। इसके उपर आप कैश की निकासी करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे। राहत की बात यह है कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक के ग्राहक होम ब्रांच से एक महीने में एक लाख रुपए तक जमा और निकासी कर सकते हैं। इसके अलावा पांचवें लेनदेन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। इसके बाद हर लेनदेन पर हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे।
आईसीआईसीआई बैंक
होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा महीने लिमिट एक लाख रुपए तक रखी जा सकती है।
- ये लो शिक्षा पर आशंका के बादल, हो गए 2810 विद्यार्थी ओवरऐज, अब नहीं दे सकेंगे परीक्षा!
- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 को लेकर बेरोजगारों शिक्षक लामबंद
- For fixation & arrear 2012
- 2012 के अध्यापको के स्थाईकरण के डायरेकसन आदेश पंचायतराज विभाग ने shiksha विभाग को दिये
- Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
- रीट शिक्षक भर्ती 2016 , तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती , 2012 शिक्षक भर्ती का स्थायीकरण एवम बकाया एरियर देने हेतु
- पंचायत सहायक भर्ती : परिणाम लिफाफे में बंद, शिकायतें अनसुनी
- 2012 रिवाइज रिजल्ट वालों की पदस्थापना प्रक्रिया शुरू
No comments:
Post a Comment