About Us

Sponsor

ये लो शिक्षा पर आशंका के बादल, हो गए 2810 विद्यार्थी ओवरऐज, अब नहीं दे सकेंगे परीक्षा!

बाड़मेर। आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे जिले के 2810 विद्यार्थियों के भविष्य पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। इन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में आवेदन तो कर दिए, लेकिन अब उम्र सीमा आड़े आ रही है। उम्र के सत्यापन को लेकर बोर्ड ने सभी बीईईओ से ऐसे विद्यार्थियों का सत्यापन कर सूचना मांगी है।
आठवीं बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से शुरू होने वाली है। परीक्षा को लेकर जिले के विद्यार्थी तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे वक्त में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने उन विद्यार्थियों की सूची बनाई है, जिनकी उम्र 30 अपे्रल 2017 को सोलह साल से अधिक हो रही है। ओवर-ऐज ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित रखा जा सकता है। जिले में अठाईस सौ दस विद्यार्थी हैं, जिनकी आयु सोलह साल से पार हो चुकी है। इसका असर उनके भविष्य पर पड़ सकता है।
तैयारी थी पूरी, अब बढ़ी परेशानी
आठवी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां हर स्तर पर पूरी हो चुकी है। एक ओर जहां विद्यार्थी परीक्षा तैयारी में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर डाईट भी तैयारी पूर्ण कर चुकी है। ऐसे में ऐनवक्त पर आदेश आने से हर कोई सकते में है। जिले में आठवीं बोर्ड के लिए 51298 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा करवाएं है। इनमें से 2810 आवेदन सोलह साल पार कर चुके आवेदकों के हैं।
फाइलें पहुंची वापस
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इन विद्यार्थियों की फाइलें डाइट बाड़मेर को भेजी है। गत 22 फरवरी को मेल के जरिए सूचना मिली। इसके बाद डाइट ने फाइलों को भौतिक सत्यापन के लिए ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है। वहां से संबंधित स्कूल के रिकॉर्ड से मिलान करने के बाद दुबारा सूची बनेगी।
भौतिक सत्यापन करवा रहे हैं
सोलह साल से ज्यादा आयु के 2810 विद्यार्थियों को ओवरएेज मानते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सूची भेजी है। इनका भौतिक सत्यापन करवा रहे हंै। इनको बोर्ड परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होगी। आगामी निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।- राकेश बोहरा, प्रभारी जिला आठवीं बोर्ड (डाईट)

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts