जयपुर। 7वें वेतनमान का इंतजार कर रहे राजस्थान के करीब सात लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने अपने करीब 7 लाख कर्मिकों को केन्द्र सरकार के समान वेतनमान
यह कमेटी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य कर्मचारियों के लिए रिवाइज्ड वेतनमान, भत्तों और इससे सरकार पर आने वाले वित्तीय भार का आकलन करेगी। शासन उप सचिव डॉ. प्रेम सिंह चारण के अनुसार गठित की गई समिति में डी के मित्तल और एम पी दीक्षित को शामिल किया गया है। समिति 3 माह में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट मिलने के बाद 7 वे वेतनमान को लागू करने में करीब 2 से 3 महीने का समय सरकार ले सकती है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार इसे अक्टूबर तक लागू कर सकती है। इधर, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश महामंत्री तेज सिंह राठौड ने कहा कि सरकार ने राज्य कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मिकों को सातवें वेतनमान के समान लाभ देने को लम्बा खिंचने के लिए जानबूझकर समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व में पांचवा और छठवां केन्द्रीय वेतनमान का लाभ सीधे दे दिया था, किसी तरह की समिति गठित नहीं की थी। यह समिति गठित कर सरकार ने कर्मिकों को राहत नहीं दी है बल्कि आहत किया है।
- 3rd Grade Vacant List : कल होगी रिक्त पदों की सूचि जारी
- नियुक्ति तिथि से सलेक्शन ग्रेड नहीं देने पर शिक्षा विभाग को नोटिस
- Job alert : विभिन्न संस्थाओं ने इन पदों के लिए निकाले 3000 से अधिक आवेदन
- RAS की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ ध्यान देने योग्य जरुरी बातें, जरूर पढ़े
- 7वें वेतन आयोग: राजस्थान के दस लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
- प्राइवेट कर्मचारी भी होंगे 20 लाख ग्रेच्युटी के हकदार, अबतक 10 लाख है सीमा
यह कमेटी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य कर्मचारियों के लिए रिवाइज्ड वेतनमान, भत्तों और इससे सरकार पर आने वाले वित्तीय भार का आकलन करेगी। शासन उप सचिव डॉ. प्रेम सिंह चारण के अनुसार गठित की गई समिति में डी के मित्तल और एम पी दीक्षित को शामिल किया गया है। समिति 3 माह में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट मिलने के बाद 7 वे वेतनमान को लागू करने में करीब 2 से 3 महीने का समय सरकार ले सकती है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार इसे अक्टूबर तक लागू कर सकती है। इधर, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश महामंत्री तेज सिंह राठौड ने कहा कि सरकार ने राज्य कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मिकों को सातवें वेतनमान के समान लाभ देने को लम्बा खिंचने के लिए जानबूझकर समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व में पांचवा और छठवां केन्द्रीय वेतनमान का लाभ सीधे दे दिया था, किसी तरह की समिति गठित नहीं की थी। यह समिति गठित कर सरकार ने कर्मिकों को राहत नहीं दी है बल्कि आहत किया है।
- राजस्थान के पीड़ित बेरोजगारो एक हो जाओ तुम्हारे पास खोने को कुछ नही पाने को सब कुछ है
- शिक्षकों को 5 दिन में बहाल करो, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
- तीन साल में 1 लाख भर्तियां निकलीं, एसबीसी कोर्ट में 76 हजार फंसीं
- सिंगल बेंच जोधपुर से lecturer 2015 भर्ती पर निर्णय के खिलाफ डबल बेंच जोधपुर में याचिका दाखिल
- 15 लाख नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई थी भाजपा, सच्चाई है कोसों दूर, इतना भी नहीं मिला राजस्थान को
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिश : ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख तक करने के प्रस्ताव पर सभी सहमत
No comments:
Post a Comment