About Us

Sponsor

कैमरे की नजर में होगी बोर्ड परीक्षाएं : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर

बीकानेर/बज्जू. । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान की 2 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा इस बार बज्जू के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीसरी आंख कैमरे की नजर में होगी।
जिसे लेकर स्वयं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से स्कूल परिसर में कुल 16 कैमरे लगाएं जा चुके हैं। बज्जू कस्बे की करीब एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के लिए वैसे तो बोर्ड ने कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय व्
राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल में दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाएं हैं। परन्तु राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में बोर्ड की और से कैमरे लगाएं गए है।
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरों की व्यवस्था पुरी नहीं होने के कारण गुरुवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को बरामदों में पूर्व की भांती बैठना तय है। जिस पर बोर्ड की टीम ने बरामदों में चार कैमरें लगाएं है।
परीक्षा प्रभारी व्याख्याता ओमप्रकाश पूनियां ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल 324 विद्यार्थी पंजीयन है। जिनके लिए चार बरामदों में भी कमरों के अभाव में बैठक व्यवस्था करनी पड़ी है।
पूनियां ने बताया कि बोर्ड की और से पूर्व में भी इसी तरह का नया आयाम हो चुका है। जिसके चलते गत वर्ष बीकमपुर व फूलासर में बोर्ड की ओर से कैमरे लगाएं थे। इस बार बज्जू के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में कैमरे लगाएं है।
जो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दोंनों के समय परीक्षार्थी व परीक्षक की हरकतों को कैद करेगा। जिसका नियंत्रण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से होगा।
इनका कहना-
कैमरे लगाने से काफी हद तक स्टॉफ की परेशानी खत्म हो जाएगी और छात्रों के लिए भी यह जरूरी है ताकि मेधावी छात्र हमेशा आगे रहे।
ओमप्रकाश पूनियां,परीक्षा प्रभारी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बज्जू

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts