About Us

Sponsor

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 को लेकर बेरोजगारों शिक्षक लामबंद

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 में धांधली का आरोप
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगारों शिक्षक लामबंद हो गए है। उनका कहना है कि हाईकाेर्ट के आदेश के बाद चौथी बार जारी उत्तर कुंजी में दर्जनों सही सवालों को गलत बताया गया है।
बेरोजगार शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्टर के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की सीबीआई या एसओजी से जांच करवाने की मांग की है। परीक्षा का आयोजन पंचायतीराज विभाग एवं जिला परिषद ने किया था। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र महला,राजपालसिंह,राधेश्याम जांगिड़,विक्रम पूनिया,शिवराज स्वामी,दारासिंह सूंडा,कैलाश,रामनिवास सहू,परमेश्वरलाल,नंदराम रैगर,रामकिशन शास्त्री,मनीराम महिया,राजवीर प्रजापत,सुदर्शन,अनिता ख्यालिया,बलवान पूनिया,रमेश कुमार,संदीप गौड़ आिद शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडलने ये बताए जांच के अाधार
{आरटीईटीफेल अभ्यर्थियो को नियुक्ति दी गई जो आज भी नियुक्ति पर है।
{एक समान प्रश्न के अलग-अलग जिला परिषदों में उत्तर भिन्न भिन्न है। जैसेखारेपानी की दूसरी सबसे बड़ी झील है राजसमंद बारां में अलग-अलग है एक सांभर दूसरी जगह पुलीकट झील।
{संशोधित करने के बाद भी उत्तर कुंजी गलत होने का क्या कारण है।
{कक्षा-8 तक के सामान्य छोटे प्रशनों के उत्तर भी गलत माने गए है। जैसे:-लघु ज्वार आता है विभाग ने उत्तर माना है। पूर्णिमा अमावस्या इस प्रकार के प्रश्न राजस्थान की सभी जिला परिषदों में गलत माने
{नियुक्ति प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को अभी कट ऑफ से बाहर नहीं किया गया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts