About Us

Sponsor

8वीं की परीक्षा के लिए 55 हजार 757 विद्यार्थियों को दी आयु में शिथिलता : शिक्षा मंत्री

जयपुर। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विभाग द्वारा 8वीं परीक्षा में बैठने वाले 55 हजार 757 विद्यार्थियों को आयु में शिथिलता दी गई है।
देवनानी शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रांरभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा, 2017 का संचालन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा में 12 लाख 9 हजार 905 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के प्रावधानानुसार आयु के अनुरूप प्रवेश दिया जाता है, जिससे 14 वर्ष के विद्यार्थी 8वीं की परीक्षा में बैठकर अधिकतम 2 वर्ष में परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। इस कारण से 55 हजार 757 विद्यार्थी 16 वर्ष से अधिक आयु के हैं जिन्हें विभाग द्वारा इस वर्ष आयु में शिथिलता प्रदान कर दी गई है। देवनानी ने कहा कि अब आगामी वर्ष के लिए इसकी समीक्षा की जा रही है, जिससे इस वर्ष प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बालक-बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts