About Us

Sponsor

35 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थायीकरण के आदेश जारी

जयपुर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, 2012 के शिक्षकों के सरकार ने स्थायीकरण के आदेश जारी कर दिए है। यह आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पंचायती राज विभाग की सहमति से जारी किए है।


इस संबंध में सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि विभिन्न  न्यायालयों के आदेश की पालना में संशोधित परिणाम के बाद  भी जो शिक्षक सेवा में बने रहेंगे, उनके स्थायीकरण के  आदेश जारी किए जाएं। इस आदेश से करीब 35 हजार शिक्षकों को लाभ होगा।



नियमानुसार इनकी प्रोबेशन अवधि दो साल में पूरी हो गई थी, लेकिन स्थायीकरण नहीं किया गया। हालांकि अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद उनका वेतन नियमित कर दिया था। इधर, इस मुद्दे सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने बुधवार को विधानसभा पर प्रदर्शन की तैयारी कर रखी है। संगठन के उपेन यादव का कहना है कि अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts