About Us

Sponsor

बोर्ड परीक्षा 2017 : हाईपावर कमेटी की बैठक, वीडियोग्राफी होगी, CCTV कैमरों से निगरानी

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2 मार्च से शुरू हो रही मुख्य परीक्षा 2017 की तैयारियों को लेकर हाईपावर कमेटी की बैठक सोमवार को जयपुर में होगी। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी के अनुसार शिक्षा संकुल में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में गृह विभाग, होम गार्ड्स, शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा निदेशालय और अन्य विभागों के प्रमुख भाग लेंगे। बोर्ड की आगामी परीक्षाओं में सुरक्षा इंतजाम समेत विभिन्न विषयों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू होगी।

इसमें बोर्ड की ओर से बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, ओएसडी प्रिया भार्गव, निदेशक गोपनीय जीके माथुर, उपनिदेशक जनसंपर्क राजेंद्र गुप्ता समेत विभिन्न अधिकारी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी परीक्षा तैयारियों के संदर्भ में जानकारी देंगी।

संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी नजर

परीक्षा के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नजर रहेगी। बोर्ड ने इस बार विभिन्‍न जिलों में 65 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। साथ ही 34 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ते के साथ ही होम गार्ड्स तैनात रहेंगे।
वीडियोग्राफी होगी, सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगरानी

इधर, बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर गंभीर है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस बार भी बोर्ड वीडियोग्राफी कराएगा। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रहेगी। पिछली परीक्षा में बोर्ड ने 125 से अधिक केंद्रों को सीसीटीवी से जोड़ा था, इस बार यह संख्या और बढ़ सकती है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts