बीकानेर. सरकारी महकमों मंे इन दिनों तबादलों की बयार
चल रही है। राज्य सरकार विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में तबादले कर रही
है। इसमें मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ ही पुलिस, चिकित्सा व शिक्षक
शामिल है। रविवार का दिन तबादलों के नाम रहा। शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या
में देर रात तक तबादलों की सूचियां जारी होती रही। इसमें हैड मास्टर,
व्याख्याताओं के तबादले किए गए है। वहीं मध्य रात्रि के बाद 2606 प्रिंसिपल
के तबादले किए गए है।
बीकानेर।
शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर चल रहा शिक्षकों का इंतजार अाखिरकार
रविवार खत्म हो गया। तबादलों पर रोक से ठीक एक दिन पहले शिक्षा विभाग ने
तबादला सूचियां जारी करनी शुरू कर दी है। यह तबादला सूचियां शिक्षा
ग्रुप-दो विभाग के संयुक्त शासन सचिव राजेश वर्मा की ओर से जारी की गई गाइड
लाइन के आधार पर जारी हुई है।