सीकर.
प्रदेश में महीनों से अटकी शिक्षा विभाग
की 42 हजार से अधिक भर्तियों की राह सत्ता परिवर्तन के बाद खुल गई है।
भर्तियों की राह खुलने की हैट्रिक से बेरोजगारों की नौकरी के अरमानों को
पंख लग गए है। लगभग दो वर्ष से न्यायालय में उलझे गणित-विज्ञान के शिक्षकों
की सबसे पहले राह खुली। इस मामले में वर्ष 2016 व 2018 में रीट के जरिए
चयनित शिक्षकों को दिसम्बर महीने में नियुक्ति मिली।