शिक्षक भर्ती के नाम पर ठगी ने बनाया कई युवाओं को अपना शिकार, ठगे 29 लाख - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 26 January 2019

शिक्षक भर्ती के नाम पर ठगी ने बनाया कई युवाओं को अपना शिकार, ठगे 29 लाख

शिक्षक भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से लाखों ठगने का मामला सामने आया है। एक ठग ने खुद को बीएसएसडी कालेज का प्रोफेसर बताकर कई लोगों से रुपये ठगे और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिये। उसने शिक्षा सेवा चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट बनायी और उसमें सीएम का फोटो व सरकारी लोगो भी लगा दिया। अब तक 29 लाख की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।
पीड़ितों की शिकायत पर एसएसपी ने मामला दर्ज कर ठग की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं। कचहरी के पास रहनेवाले प्राइवेट शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके साथी जयप्रकाश विश्वकर्मा व विनोद कुमार सचान (बर्रा) और रायपुरवा निवासिनी प्रियंका (एयरफोर्स कर्मी की बेटी) की मुलाकात बिठूर के एक सत्संग में केशवनगर निवासी हितेन्द्र तिवारी हुई थी।

हितेन्द्र ने खुद को वीएसएसडी कॉलेज में कॉमर्स का प्रोफेसर बताया और उन्हें उत्तर-प्रदेश शिक्षा सेवा चयन की बेवसाइट पर शिक्षक भर्ती के बारे में बताया। उसने बताया कि 2008 में हाईकोर्ट ने किसी कारणवश भर्ती पर रोक लगा दी थी जिसमें कुछ भर्तियां रिक्त हैं, उसी में सेटिंग कर नौकरी लगवा देगा। फिर हितेन्द्र ने बेवसाइट पर सभी अभ्यर्थियों के चयन की ऑनलाइन लिस्ट दिखाई। ऑनलाइन लिस्ट देख अभ्यार्थियों को हितेन्द्र पर यकीन हो गया। नौकरी के लालच में उन्होंने उसे करीब 22 लाख रुपये दे दिये। विास जीतने के लिये हितेन्द्र ने उन्हें दी गयी रकम के चेक दिये कि काम न हो तो इसे कैश करा लेना। इससे उस पर विास बढ़ गया। रुपये देने के करीब 10 दिन बाद बेवसाइट पर ऑनलाइन दिखने वाली साइट ब्लॉक हो गई। उन्होंने बेवसाइट न दिखने की बात कही तो हितेन्द्र ने अपडेट होने की बात कहकर टरका दिया।

कुछ दिन बीतने पर हितेन्द्र ने उन सभी को शहर के अलग-अलग कॉलेजों में क्लर्क व शिक्षक पद पर चयनित होने का ऑफर लेटर दिया। नियत तिथि पर वह ज्वाइंनिंग करने पहुंचे तब हकीकत पता चली। उन्हें डाक द्वारा भेजा गया ज्वाइनिंग लेटर फर्जी था। पीड़ितों ने बताया कि जब हितेन्द्र द्वारा दिये गये चेक खाते में लगाये तो वह बाउंस हो गये। वह उसके बारे में पता करने वीएसएसडी कॉलेज गये तो पता चला कि वह वहां पर संविदा पर कार्यरत था। कालेज में जालसाजी करने के कारण उसे कुछ माह पूर्व निकाल दिया गया था। बार-बार रुपयों की मांग करने पर हितेन्द्र सभी को जान से मारने व फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकियां देने लगा। ठगी का शिकार सभी पीड़ित बुधवार को यंग लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री एड.रतन अग्रवाल के साथ एसएसपी के पास गये और उन्हें आपबीती सुनाई। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने तयों को देखकर आरोपी हितेन्द्र तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिये।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved