Advertisement

खुद का भवन भी नहीं 2727 स्कूलों के पास

बीकानेर. । राज्य प्रारंभिक शिक्षा विभाग के करीब 2727 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पास अपना खुद का भवन नहीें है। इनमें से 2428 प्राथमिक व 299 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। ये झुग्गी-झोंपडि़यों, खुले में अथवा किराए के भवन में चल रहे हैं।

सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम




बीकानेर. । बैटल एक्स स्टेडियम, जयपुर में दिनांक 18 अक्टूबर 2015 को आयोजित सेना भर्ती लिखित परीक्षा सैनिक जी.डी. और सैनिक तकनीकी की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।

अगले साल ‪सीटेट‬ 21 फरवरी व 18 सितम्बर को

अगले साल सीटेट‬ 21 फरवरी व 18 सितम्बर को




अजमेर। । सीबीएसई ने अगले वर्ष होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की तिथियां घोषित कर दी है। बोर्ड अगले 21 फरवरी और 18 सितम्बर को यह परीक्षा कराएगा। यह पहला अवसर है, जबकि बोर्ड दोनों तिथियां एकसाथ निर्धारित की हैं।

महिलाओं के लिए अच्छी खबर, मुसीबत में हो तो एक फोन पर दर्ज होगी FIR

महिलाओं के लिए अच्छी खबर, मुसीबत में हो तो एक फोन पर दर्ज होगी FIR
राजस्थान महिला आयोग प्रदेश में महिला सुरक्षा के मद्देनजर आयोग की हैल्पलाइन को अपग्रेड कर रहा है। इसके तहत प्रदेश भर की महिलाओं की प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) अब एक फोन पर दर्ज हो जाएगी। शिकायत दर्ज होते ही महिला आयोग प्रसंज्ञान लेगा और शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण डाक सेवकों को भी मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

जयपुर। राजस्थान के हजारो ग्रामीण डाक सेवको के लिये खुशखबरी है। केन्द्र सरकार ने गांवो में डाक सेवा प्रदान करने वाले डाकसेवको को भी सातवे वेतन आयोग के लाभ देने का फैसला कर लिया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशो के अनुरूप वेतन देने की मांग कर रहे डाककर्मियों को इस फैसले से लाभ मिल सकेगा।

छात्रवृत्ति आवेदन के नियम सख्त

बूंदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब सख्त व पारदर्शी हो गई है।इससे अब छात्रवृत्ति में होने वाली गड़बडिय़ों पर अब लगाम लगाई जा सकेगी। आवेदन में अनियमितता बरतने व नियमों को तोडऩे पर संबंधित महाविद्यालय के संस्था प्रधान व छात्र दोनों जिम्मेदार होंगे। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

छात्रवृत्ति के लिए बनी 'हेल्प डेस्क'

जयपुर। राजस्थान में उत्तर मैट्रिक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति लेने के लिए अब ना तो विभाग के चक्कर काटने पड़ेंगे और ना ही अधिकारियों की मनुहार करनी पड़ेगी। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति हेल्प डेस्क स्थापित कर दी है।

शेखावाटी के 3 जिलों में 3294 पद खाली, फिर भी रीट से भर्ती नहीं

सीकर. सरकार का दावा है कि रीट के लिए सीकर, झुंझुनूं और चूरू सहित छह जिलों में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पद खाली नहीं हैं। इसलिए इन जिलों के लिए भर्ती नहीं हो सकती। दैनिक भास्कर ने शिक्षा विभाग से जानकारी जुटाई तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। शेखावाटी के तीनों जिलों में 3294 से ज्यादा पद खाली हैं।

रीट परीक्षा में पुराने अभ्यर्थी पड़ेंगे भारी

कार्यालय संवाददाता| शाहपुरा  प्रदेश में काफी लंबे इंतजार के बाद हो रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरटेट उत्तीर्ण करीब 1 लाख 90 हजार अभ्यर्थी पहले से ही योग्यता रखते है। ऐसे में रीट के नियमों के चलते पुराने अभ्यर्थी नए अभ्यर्थियों पर भारी पड़ेंगे। शिक्षक भर्ती इस बार नाम बदलकर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की मेरिट के आधार पर करवाई जा रही है। 

आमजन बताए, कैसी हो शिक्षकों की स्थानांतरण नीति

बीकानेर शिक्षकों के स्थानांतरण में अब आमजन के सुझाव भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। राज्य सरकार ने गुरुवार को शिक्षकों की स्थानांतरण नीति का प्रारूप जारी करते हुए जनसाधारण से अगले पन्द्रह दिन में सुझाव मांगे हैं। साथ ही गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय मंत्रीमण्डलीय उपसमिति का गठन किया है,

घर वापसी के लिए कई शिक्षकों के पास है यह बड़ा मौका

सीकर. प्रदेश में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही रीट परीक्षा 2015 ने कई परिवारों की त्योहारी खुशियों को दोगना कर दिया है। क्योंकि इनके परिजन पिछले दो वर्ष से प्रदेश के दूसरे जिलों में शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहे हैं। अब नई शिक्षक भर्ती होने के कारण एेसे युवा दोबारा से पढ़ाई में जुट गए हैं। सीकर, चूरू और झुंझनूं जिले के तीन हजार से अधिक शिक्षक दूसरे जिलों में कार्यरत हैं।

राजस्थान के सरकारी स्कूलो का होगा डिजिटलाइजेशन

जयपुर। राजस्थान के सरकारी विद्यालयों का डिजिटलाइजेशन जल्द किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा आैर माध्यमिक शिक्षा के करीब 4 लाख शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन तैयार करवाया जा रहा है। इसके तहत स्कूलवार शिक्षकों की स्थिति, कहां कितने पद खाली है, कौनसा शिक्षक कब से कहां कार्यरत है।

सुप्रीम कोर्ट में 6 नवंबर की पूरी सुनवाई updates

Rtet 55% (82_89) वाले भाइयों और बहनों आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सुप्रीम कोर्ट मान चुका है कि 29 जुलाई 2011 ncte की 5% छूट tet की है ना कि academic (12th,graduation like b.a. b.sc.) है
~ 6 नवंबर की पूरी सुनवाई के समय मै सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित था l

रिव्यू डीपीसी के लिए जयपुर संभाग में वरिष्ठता सूची जारी

जयपुर | जयपुरसंभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की रिव्यू डीपीसी के लिए रविवार को पात्रता सूचियां जारी कर दी गई। इन्हें शिक्षा संकुल में चस्पा कर दिया गया है। इसमें 2008-09 से 2014-15 तक के जयपुर, अलवर दौसा के शिक्षक शामिल है।

माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्यवस्थाएं होगी सुदृढ़

बीकानेर | राज्यकी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। संस्था-प्रधानों को इसके लिए नवंबर माह में 12 बिन्दुओं की पालना करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल ने इस संबंध में प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए है।

बीबीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा 18 से

बीबीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा 18 से
जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विवि पाठ्यक्रम से संचालित बीबीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षा 18 नवम्बर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम विश्नोई ने बताया कि वाणिज्य संकाय द्वारा संचालित बीबीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं

तबादला नीति में समायोजित और पुरस्कृत शिक्षकों के साथ भेदभाव

तबादला नीति में समायोजित और पुरस्कृत शिक्षकों के साथ भेदभाव

जयपुर | तबादलानीति को लेकर शिक्षक संगठनों के विरोध सामने आते जा रहे हैं। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा का कहना है कि इस नीति में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों में भेदभाव किया गया है। जबकि अब तक दोनों को समान रूप से देखा जाता था।

अगले वर्ष 28 अवकाश 22 ऐच्छिक अवकाश

अगले वर्ष 28 अवकाश 22 ऐच्छिक अवकाश
जयपुर। राज्यसरकारने अगले साल-2016 का कैलेंडर जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजीत कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक जनवरी-2016 से 31 दिसंबर-2016 तक 28 अवकाश और 22 ऐच्छिक अवकाश होंगे।

इसी माह तय होंगे परीक्षा केंद्र

बीकानेर | माध्यमिकशिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से वर्ष-2016 की परीक्षा के केंद्रों का निर्धारण इसी माह होगा। बोर्ड सचिव ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी मंडल उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए है। बोर्ड सचिव की ओर से उपनिदेशकों को जारी पत्र के मुताबिक वर्ष-2016 की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण समिति की मुख्य बैठकें जिलेवार आयोजित की जाएगी।

प्रदेश के 27 जिलों के लिए ही होगी रीट, ये है शिक्षक भर्ती की वर्तमान स्थिति

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षकभर्ती में शामिल होकर जयपुरया आसपास नौकरी पाने काख्वाब देख रहे बीएड औरबीएसटीसी डिग्रीधारियों केलिए अच्छी खबर नहीं है।स्टाफिंग पैटर्न ने उनका घर केनजदीक नौकरी करने का सपनातोड़ दिया है। प्रदेश के 6 जिलेऐसे हैं जहां तृतीय श्रेणीशिक्षकों के खाली पद नहीं हैं।हालांकि शिक्षा विभाग ने इनजिलों में खाली पदों का रिव्यूकरना प्रारंभ कर दिया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts