About Us

Sponsor

छात्रवृत्ति आवेदन के नियम सख्त

बूंदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब सख्त व पारदर्शी हो गई है।इससे अब छात्रवृत्ति में होने वाली गड़बडिय़ों पर अब लगाम लगाई जा सकेगी। आवेदन में अनियमितता बरतने व नियमों को तोडऩे पर संबंधित महाविद्यालय के संस्था प्रधान व छात्र दोनों जिम्मेदार होंगे। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके लिए विभाग ने वर्ष 2015-16 की छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रिया को पेपरलेस कर दिया है। छात्रों को अब ऑनलाइन ही विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। वहीं सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
वर्कशॉप में देंगे जानकारी
विभाग की ओर से पेपरलेस आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए 18 नवम्बर को वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। जिसमें जिलेभर के लगभग 70 कॉलेजों के संस्था प्रधान व छात्रवृत्ति कार्मिकों को ऑनलाइन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें पोर्टल पर आवेदन के नियमों के बारे में बताएंगे। विभाग की ओर से वर्कशॉप में शामिल होने के लिए सभी कॉलेजों को ई-मेल के जरिए सूचित कर किया गया है।
संस्था प्रधान रखें ध्यान
जिलेभर की सभी संस्थाओं को नए सिरे से पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवाना होगा। उन्हें ऑन लाइन ही संबंधित यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त का सत्यापन कराकर पोर्टल पर नाम देना होगा। इसके बाद ही छात्र संबंधित कॉलेज से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके साथ ही संबंधित कॉलेजों को छात्रों की फीस का विस्तृत विवरण पोर्टल पर डालना होगा। जिसमें कम से कम सात तरह की फीस का जिक्र होना चाहिए। फीस की कुल राशि की एक मात्र रसीद मान्य नहीं होगी। वहीं संस्था प्रधानों को डिजिटल हस्ताक्षर जारी करने होंगे।
छात्रों को मिलेगा फायदा
पेपर लेस छात्रवृत्ति आवेदन से छात्रों को राहत मिलेगी। आवेदन करने के बाद छात्रवृत्ति का बिल बनने, पास होने, बैंक खाते में राशि पहुंचने तक की जानकारी छात्र के मोबाइल व ई-मेल पर उपलब्ध होगी। ऐसे में छात्र को घर बैठे जानकारी मिलेगी, उसे कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं फार्म निरस्त होने की जानकारी भी मोबाइल व ई-मेल पर मिलेगी। जबकि पूर्व में उक्त सारी जानकारी छात्र को कार्यालय में जाने के बाद पता लगती थी।
नहीं तो आवेदन होगा निरस्त
ई-मित्र पर आवेदन भरते समय छात्रों को अपने स्वयं के मोबाइल नम्बर, ई-मेल पता भरना है। कई बार ई-मित्र संचालक खुद का मोबाइल नंबर व ई-मेल पता अपलोड कर देते हैं। इन हालातों में विभाग की ओर से दी जाने वाली जानकारी छात्रों को नहीं मिल पाती। ऐसे में एक से अधिक मोबाइल नंबर मिलने व ई-मेल पता मिलने पर पोर्टल पर आवेदन निरस्त हो जाएगा। इसके अलावा छात्रों को आवेदन करने के दौरान आधार व भामाशाह कार्ड भी लगाना है।
कर रहे हैं पेपरलेस
वर्ष 2015-16 से छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया पेपरलेस कर रहे हैं। छात्रों को ऑनलाइन ही आवेदन व दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सभी संस्था प्रधानों को वर्कशॉप के जरिए सारी जानकारी देने की तैयारी कर ली है। उक्त प्रक्रिया से छात्रों को काफी फायदा होगा।
सविता कृष्णिया,

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts