जयपुर.
तृतीय श्रेणी शिक्षकभर्ती में शामिल होकर जयपुरया आसपास नौकरी पाने
काख्वाब देख रहे बीएड औरबीएसटीसी डिग्रीधारियों केलिए अच्छी
खबर नहीं है।स्टाफिंग पैटर्न ने उनका घर केनजदीक नौकरी करने का सपनातोड़
दिया है। प्रदेश के 6 जिलेऐसे हैं जहां तृतीय श्रेणीशिक्षकों के खाली पद
नहीं हैं।हालांकि शिक्षा विभाग ने इनजिलों में खाली पदों का रिव्यूकरना
प्रारंभ कर दिया है।
रिव्यू के बाद अगर स्थिति मेंबदलाव नहीं आया तो 15हजार पदों के लिए होने वालीशिक्षक भर्ती में 27 जिले हीशामिल होंगे। वहीं रीट कीमेरिट के जरिए जयपुर, दौसा,सीकर, अलवर, चूरू और झुंझुनूं केलिए शिक्षक भर्ती नहींहोगी। पदों का रिव्यू पूराहोने के बाद ही शिक्षाविभाग शिक्षक भर्ती कीविज्ञप्ति जारी करेगा।विभाग ने परीक्षा के आयोजनके लिए रीट की विज्ञप्तिजारी कर दी है। प्रदेश में इससाल मई तक सभी जिलों मेंतृतीय श्रेणी शिक्षकों के करीब52 हजार पद खाली पड़े थे।तब बेरोजगारों को उम्मीद थीकि सभी जिलों के लिए भर्तीहोगी। मई के बाद शिक्षाविभाग ने स्टाफिंग पैटर्न लागूकर दिया। इसमें शिक्षकों केपदों की संख्या विद्यार्थियोंके नामांकन से जोड़ दी। इससेहालत यह हो गई कि 6 जिलोंजयपुर, दौसा, सीकर, अलवर,चूरू और झुंझुनूं में नामांकन केअनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकोंके खाली पद शून्य रह गए। इसमेंभी दो जिले तो ऐसे हैं जहांतृतीय श्रेणी शिक्षकों कीसंख्या जरूरत से अधिक पाई गई।जिला शिक्षा अधिकारियों सेजब रीट की भर्ती के लिएखाली पदों की संख्या मांगीगई तो इन जिलों ने शून्य वेकेंसीदर्शायी। इन जिलों में पदखाली नहीं होने के कारण यहांके अभ्यर्थियों को अब दूसरेजिलों में नौकरी के लिए जानापड़ेगा।शिक्षक भर्ती की वर्तमानस्थिति : राजस्थान माध्यमिकशिक्षा बोर्ड ने रीट कीविज्ञप्ति जारी कर दी है।इसके लिए 18 नवंबर से 16दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदनहोंगे। परीक्षा 7 फरवरी कोप्रस्तावित है। इस परीक्षाकी मेरिट के आधार पर 15हजार शिक्षकों की भर्तीहोगी। जिलावार शिक्षकभर्ती के लिए प्रारंभिकशिक्षा विभाग अलग सेविज्ञप्ति जारी करेगा।बेरोजगारों को इस विज्ञप्तिका इंतजार है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
रिव्यू के बाद अगर स्थिति मेंबदलाव नहीं आया तो 15हजार पदों के लिए होने वालीशिक्षक भर्ती में 27 जिले हीशामिल होंगे। वहीं रीट कीमेरिट के जरिए जयपुर, दौसा,सीकर, अलवर, चूरू और झुंझुनूं केलिए शिक्षक भर्ती नहींहोगी। पदों का रिव्यू पूराहोने के बाद ही शिक्षाविभाग शिक्षक भर्ती कीविज्ञप्ति जारी करेगा।विभाग ने परीक्षा के आयोजनके लिए रीट की विज्ञप्तिजारी कर दी है। प्रदेश में इससाल मई तक सभी जिलों मेंतृतीय श्रेणी शिक्षकों के करीब52 हजार पद खाली पड़े थे।तब बेरोजगारों को उम्मीद थीकि सभी जिलों के लिए भर्तीहोगी। मई के बाद शिक्षाविभाग ने स्टाफिंग पैटर्न लागूकर दिया। इसमें शिक्षकों केपदों की संख्या विद्यार्थियोंके नामांकन से जोड़ दी। इससेहालत यह हो गई कि 6 जिलोंजयपुर, दौसा, सीकर, अलवर,चूरू और झुंझुनूं में नामांकन केअनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकोंके खाली पद शून्य रह गए। इसमेंभी दो जिले तो ऐसे हैं जहांतृतीय श्रेणी शिक्षकों कीसंख्या जरूरत से अधिक पाई गई।जिला शिक्षा अधिकारियों सेजब रीट की भर्ती के लिएखाली पदों की संख्या मांगीगई तो इन जिलों ने शून्य वेकेंसीदर्शायी। इन जिलों में पदखाली नहीं होने के कारण यहांके अभ्यर्थियों को अब दूसरेजिलों में नौकरी के लिए जानापड़ेगा।शिक्षक भर्ती की वर्तमानस्थिति : राजस्थान माध्यमिकशिक्षा बोर्ड ने रीट कीविज्ञप्ति जारी कर दी है।इसके लिए 18 नवंबर से 16दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदनहोंगे। परीक्षा 7 फरवरी कोप्रस्तावित है। इस परीक्षाकी मेरिट के आधार पर 15हजार शिक्षकों की भर्तीहोगी। जिलावार शिक्षकभर्ती के लिए प्रारंभिकशिक्षा विभाग अलग सेविज्ञप्ति जारी करेगा।बेरोजगारों को इस विज्ञप्तिका इंतजार है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC