About Us

Sponsor

बिना ‪ ‎कंप्यूटर ज्ञान‬ नहीं बन सकेंगे पटवारी

सीकर । अच्छी गणित और अंग्रेजी के दम पर पटवारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। क्योंकि प्रदेश में पटवारियों के 4400 पदों पर होने वाली भर्ती में कम्प्यूटर को भी अनिवार्य कर दिया गया है।
बिना कम्प्यूटर डिग्री और डिप्लोमा के आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा में भी कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।


इस कारण दो वर्ष से पटवार परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई हैं। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षा में गणित, हिन्दी और सामान्य ज्ञान के अलावा कंप्यूटर से संबंधित 50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
इससे पहले वर्ष 2013 में हुई पटवार भर्ती में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे गए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार प्रदेश में करीब 15 लाख युवाओं का भर्ती में शामिल होने का अनुमान था। लेकिन कंप्यूटर विषय अनिवार्य होने से यह आंकड़ा 12 लाख तक ही सिमट सकता है।
युवाओं के उड़े होश
पटवार भर्ती की आस लगाए बैठे युवाओं ने गणित, हिन्दी और सामान्य ज्ञान की पूरी तैयारी कर रखी है। लेकिन कंप्यूटर अनिवार्य होने से युवाओं के होश उड़ गए।
कई युवाओं ने कंप्यूटर कोर्स भी कर रखा है, लेकिन उनकी तैयारी नहीं है। ऐसे में उनके पास फरवरी तक का समय है। ऐसे अभ्यर्थी अब कंप्यूटर विषय की भी तैयारी में भी जुट गए हैं।
इसलिए किया अनिवार्य
राजस्व मंडल का मानना है कि आजकल सभी कार्य कम्प्यूटर के जरिए ऑनलाइन किए जा रहे हैं। एेसे में बिना आईटी की जानकारी के पटवारी अच्छा कार्य नहीं कर सकते। इसलिए इस बार परीक्षा के नियमों में बदलाव किया गया है।
वहीं वर्ष 2013 में पटवार भर्ती में असफल रहे युवाओं को दोबारा मौका मिलेगा। इस बार पटवार भर्ती परीक्षा में आयु सीमा 30 से बढ़ाकर 35 वर्ष कर दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या करीब दो लाख तक बढऩे का अनुमान है। 30 पार कर चुके युवाओं ने भी भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
घटेगी मेरिट
इस बार पटवार भर्ती में प्री और मेन्स दो परीक्षाएं होने के कारण मेरिट कम होने के आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि प्री परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा में बैठना होगा।
इसके बाद मेन्स परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी चयनित किए जाएंगे। इस कारण पिछली बार के मुकाबले मेरिट कम रहने के आसार हैं ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts